Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मानवता को शर्मसार करने की तश्वीर सामने आई है. मूक बधिर कर्मचारियों को असिस्टेंट रजिस्ट्रार से अपनी समस्या बताना महंगा पड़ा है. आरोप है कि असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने मूक बधिर कर्मचारियों से अभद्रता की है. आक्रोशित कर्मचारियों ने अलीगढ़ के एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की. साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिलहाल विश्व विद्यायल प्रशासन ने इस मामले में जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है.


मूक बधिर कर्मचारियों के ट्रांसलेटर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जिस तरह से मूक बधिर कर्मचारी बोल और सुन नहीं सकते लेकिन सरकार के स्पेशल कानून के तहत उनको नौकरी मिली है. उन्हें नौकरी के तहत तमाम जो उनकी सेवाएं मिलनी चाहिए. वह अपनी सेवाओं को लेने के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.


असिस्टेंट रजिस्ट्रार पर कार्रवाई की मांग
अधिकारियों के द्वारा हर रोज मूक बधिर कर्मचारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है लेकिन मूक बधिर कर्मचारियों के द्वारा जब अपने मामले में कार्यवाही की जानकारी करनी चाही तो असिस्टेंट रजिस्ट्रार के द्वारा उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी जिससे आहत होकर सभी कर्मचारियों के द्वारा अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रौक्टर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मूक बधिर कर्मचारियों द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया है उसकी जांच रजिस्ट्रार कार्यालय के द्वारा कराई जा रही है. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच चल रही है जो भी विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी. फिलहाल मूक बधिर कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और मूक बधिर कर्मचारियों की जो जायज मांगे है उनको पूरा करने के लिए एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है.


ये भी पढ़ें: 'अवैध कब्जा स्वीकार नहीं', दबंगों के खिलाफ CM योगी ने दिए कार्रवाई के सख्त आदेश