AMU की परीक्षा में मोबाइल का उपयोग कर पकड़े गए परीक्षार्थी, कई सेंट्ररों पर कार्रवाई
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में दो अभ्यर्थियों को परीक्षा में मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए दबोच लिया गया है.
![AMU की परीक्षा में मोबाइल का उपयोग कर पकड़े गए परीक्षार्थी, कई सेंट्ररों पर कार्रवाई Aligarh Muslim University Entrance Exam Two students caught using mobile ann AMU की परीक्षा में मोबाइल का उपयोग कर पकड़े गए परीक्षार्थी, कई सेंट्ररों पर कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/9d66021390370122f99c9927ba1ea1201717916117029898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है. AMU प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाओं को संपन्न कराया जाता है लेकिन आज नये तेवर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन के द्वारा तलाशी अभियान चलाया मेटल डिटेक्टर व अन्य मशीनों के द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई. इस दौरान दो अभ्यर्थियों को परीक्षा में मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए दबोच लिया गया है जिनके खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन के द्वारा कार्यवाही कराई जा रही है.
पूरे मामले को लेकर एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसको लेकर अलग-अलग सेंट्ररों पर कराई जा रही इस परीक्षा को लेकर एएमयू प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए जिससे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छवि को साफ और स्वच्छ बनाए रखा जा सके.
स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा संपन्न
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें अलीगढ़ में प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की स्थापना और परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से उम्मीदवारों की तलाशी ली गई जिससे परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके.
बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) और बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों के लिए कुल 8428 छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 3032, बीए (ऑनर्स) और बीए बीएड के लिए 6583 और एमबीए, एमबीए (आईबी), एमबीए (आईबीएफ), एमबीए (वित्तीय प्रबंधन), एमबीए (टीटीएम), एमबीए (कृषि व्यवसाय), एमबीए (अस्पताल प्रबंधन), एमएसडब्ल्यू, एमआईआरएम और एमएचआरएम कार्यक्रमों के लिए 4758 छात्रों ने आवेदन किया था.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू से ही नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. प्रवेश मानदंडों का कड़ाई से पालन करने और उम्मीदवारों के लिए अनुशासित रहने की व्यवस्था को एएमयू प्रशासन के द्वारा जमीनी पटल पर उतारा गया एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली के साथ महिला कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज़) और शिक्षा विभाग सहित कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. उन्होंने अनाधिकृत सामग्रियों को प्रतिबंधित करने के लिए एचएचएमडी और डीएफएमडी का प्रयोग करने के नए उपायों की सराहना की.
प्रॉक्टरीयल टीम ने नकल करते दो को पकड़ा
प्रॉक्टर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नकल विहीन परीक्षा को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हमेशा अलर्ट रहा है यही कारण है आज भी नकल विहीन परीक्षा को लेकर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसको लेकर दो उम्मीदवारों को मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई.
डॉ मुजीब उल्लाह जुबेरी ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था और कुछ शिक्षकों को अलीगढ़ के बाहर के केंद्रों पर समग्र प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया गया था, जिन्होंने प्रवेश परीक्षाओं का सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के बाहर के केंद्रों में गुवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझिकोड और दिल्ली शामिल थे. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया तथा अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता के साथ-साथ ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया.विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों के अभिभावकों और अभिभावकों के लिए टेंट और पेयजल की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें: कौशांबी: प्रिंसिपल ने नाबालिग को लालच देकर किया रेप, सोशल मीडिया पर फोटो और Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)