Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व की जंग को लेकर जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान धीरे-धीरे मारपीट फायरिंग में तब्दील हो गई. दूसरे गुट के एक छात्र पर फायरिंग करने के आरोप लगे हैं. इस दौरान तमंचे की बट मार कर एक छात्र को घायल कर दिया गया. आरोपी भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र बताये जा रहे हैं.


वहीं फायरिंग की घटना से एएमयू में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एएमयू प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच हुई वर्चस्व की जंग को लेकर थाना सिविल लाइन की पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस घायल हुए छात्र के बयान दर्ज कर रही है.


एएमयू में दो गुट आपस में भिड़े 


घायल छात्र का हाल जानने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस को सौंपने की बात कही है. दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी कैंटीन के नजदीक का है, जहां छात्रों के दो गुट में हुई भिड़ंत में एक युवक सुहेल बीए के द्वितीय वर्ष के छात्र को तमंचे की बट से घायल करने का मामला सामने आया है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग को लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली ने सिरे से खारिज कर दिया है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 


प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि दो गुटों में मारपीट हुई है, जिनका फैसला सुबह होना बताया गया था, लेकिन एक बार फिर मारपीट हुई है. छात्र के किसी चीज से प्रहार किया गया है. उसके दो जगह पर चोट के निशान हैं, जिसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है, जो सीसीटीवी मौके पर लगे हुए हैं उनको खंगालना शुरू कर दिया गया है.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों की शिनाख्त कर ली गई है, जो की पैरामेडिकल के छात्र बताये जा रहे हैं. आगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सौंप दी जाएगी. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. प्रोक्टोरियल टीम जांच पड़ताल में पुलिस का सहयोग कर रही है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


क्या बोले एएसपी अमृत जैन?


एएसपी अमृत जैन ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी कैंटीन के नजदीक दो गुटों में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है. घायलों को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर गया है. इस दौरान फायरिंग की भी घटना होने की सूचना मिल रही है, जिसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. थाना सिविल लाइन पर प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: स्कूल में नॉन वेज खाना लेकर पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल मां से बोला-'आपका बेटा आतंकवादी...'