Aligarh Muslim University VC: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के लिए नए कुलपति के चयन प्रक्रिया तेज हो गई है. सोमवार को कुलपति पद के लिए एएमयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल (AMU Executive Council) की बैठक हुई, जिसमें पांच नाम फाइनल हो गए हैं. इन पांच नामों को लेकर अगले महीने 6 नवंबर को अब एएमयू बोर्ड की बैठक होगी. इस बैठक में पांच में से तीन नामों का चुनाव किया जाएगा और इस सूची को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद महामहिम किसी एक नाम पर मुहर लगा देंगी.
एएमयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में वीसी के लिए 20 नाम आए थे, जिसमें 5 नामों को फाइनल किया गया है. इनमें एएमयू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एम यू रब्बानी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के पहले वीसी फुरकान कमर, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के मौजूदा वीसी फैजान मुस्तफा, जो पहले नलसार और ओडिशा लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी रह चुके हैं, के नाम शामिल हैं. इनके अलावा कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के वीसी कय्यूम हसन और एएमयू वूमन कॉलेज की प्रिंसिपल नईमा खातून का नाम शामिल है.
बोर्ड मीटिंग में तीन नामों पर लगेगी मुहर
6 नवबंर को अब एएमयू बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें 5 में से तीन नाम चुने जाएंगे और उसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. जहां राष्ट्रपति तीन नाम में किसी एक पर मुहर लगा देंगे. इनमें प्रोफेसर फैजान मुस्तफा का नाम काफी चर्चित है. वो अक्सर मीडिया में भी अपनी बात रखते देखे जाते हैं. प्रो. फैजान मुस्तफा अभी चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं और एएमयू में लॉ के वरिष्ठ प्रोफेसर भी हैं.
कई महीनों से खाली है कुलपति पद
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पिछले वीसी तारिक मंसूर का यूपी की विधान परिषद के सदस्य के रूप में चयन किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अप्रैल महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी से यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद रिक्त चल रहा है. यूनिवर्सिटी के छात्र व शिक्षक लगातार यूनिवर्सिटी में नए स्थायी कुलपति की मांग कर रहे हैं. छात्रों द्वारा कैंपस में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जिसके बाद अब एएमयू के कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-