Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एएमयू के दो कर्मचारियों पर परिसर के अंदर ही हमला कर दिया गया. बाइक सवार बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. आनन फानन में दोनों कर्मचारियों को अस्पलात में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 


खबर के मुताबिक जवां के रहने वाले दोनों सगे भाई नदीम महमूद और कलीम महमूद ईएमयू के रजिस्ट्रार दफ्तर में काम करते हैं. दोनों की गांव में किसी से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके बाद दो महीने पहले ही वो मेडिकल कॉलोनी में आकर रहने लगे थे. 


एएमयू के दो कर्मचारियों को मारी गोली
बुधवार को रोजाना की तरह दोनों सुबह नौ बजे स्कूटी से यूनिवर्सिटी के लिए निकले थे, जब वो परिसर से होकर गुजर रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे बाइकसवार बदमाशों ने उन्हें रोका और उन पर गोलियां बरसा दीं. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. कैंपस में गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने एक्शन में आते हुए उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. 


इस हमले में स्कूटी चला रहे कलीम के सिर को जख्मी करते हुए गोली निकल गई जबकि नदीम के कमर में गोली लगी है. जिसके बाद दोनों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. 


शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि घायल कर्मचारियों का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. 


सपा नेता इरफान सोलंकी केस को लेकर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी सुनवाई