Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के विधि संकाय की छात्रा तस्नीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में 628 अंक हासिल करके कुल 69 उम्मीदवारों में टॉप किया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले की मूल निवासी व अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कानून विभाग की छात्रा तस्नीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे कानून संकाय काफी खुश है पूरे विश्वविद्यालय में तस्नीम के हुनर की प्रशंसा होरही है.


जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में 208 उम्मीदवारों में से कुल 69 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें तस्नीम काउस का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था जिसके पिता का नाम जुनैद अहमद  काउस है जिसका रोल नंबर 9100730 है सिविल सर्विसेज की परीक्षा में  628 नंबर हासिल करके टॉप  स्थान प्राप्त किया है. तस्नीम एएमयू से एलएलएम की फाइनल सेमस्टर में पढ़ाई कर रही है.


छात्रा की सफलता पर क्या बोलें प्रोफेसर?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर और लॉ फैकल्टी के प्रोफेसर मुहम्मद वसीम अली ने तस्नीम काउस की सफलता पर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम कल आया है और आज सुबह मुझे पता चला कि हमारे विभाग की एलएलएम की छात्रा तस्नीम काउस ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने आगे कहा कि तस्नीम ने एएमयू की प्रवेश परीक्षा में भी टॉप किया था.


उन्होंने कहा कि, वह एक बुद्धिमान और नियमित पढ़ाई करने वाली छात्रा है, इस सफलता के साथ तस्नीम अन्य छात्रों के लिए एक रोल मॉडल बन गई है. मेहनत कभी खराब नहीं होती यदि विद्यार्थी ईमानदारी से लक्ष्य बनाकर मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी हमारे छात्रों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. फेलहाल तस्नीम अपने घर श्रीनगर में है, उनका परीक्षा केंद्र श्रीनगर था.  एएमयू पहुंचने पर संकाय के छात्रों और शिक्षकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी को लेकर रवि किशन ने कहा-'ऐसी भाषा पार्टी की मानसिकता को बताती है'