Aligarh Muslim University: नए सत्र से पहले एएमयू के नियमों मे कई बड़े बदलाव, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक अगस्त से नए सत्र की शुरूआत हो रही है. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने नियमों मे कई बड़े बदलाव किये हैं. इसके अलावा बाहरी छात्रों पर एक्शन लिया जाएगा.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) का प्रशासन नए सत्र में नए तेवर में नजर आने की तैयारी कर चुका है जिससे अनुशासन को लेकर एएमयू एक बार सुर्खियों में आ सके. इसी को लेकर छात्रों को हॉस्टल अलॉट से पहले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी नइमा खातून हॉस्टलों का बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं. साथ ही प्रवोस्ट वार्डन व अन्य जिम्मेदार अधीनस्थों को जरूरी निर्देश भी दे रही हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी जिसको लेकर छात्रों का आना भी अब 25 जुलाई से तय माना जा रहा है, जो छात्र काफी दूर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने आते हैं. एएमयू प्रशासन 25 जुलाई से उन छात्रों को हॉस्टल अलॉट कर देगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को लेकर अब नए कानून भी लागू कर दिए गए हैं. छात्रों को हॉस्टल अलॉट से पहले कागजी कार्रवाई कराना जरूरी होगा, जिससे बाहरी छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश न मिल सके. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात पर भी ध्यान देगा कि जिसके नाम से हॉस्टल अलॉट है वही छात्र यहां मौजूद है या फिर उसकी जगह कोई दूसरा छात्र मौजूद है. इस संबंध में वीसी नईमा खातून की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.
बाहरी छात्रों पर होगा एक्शन
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रौक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई से छात्रों का एएमयू में आना शुरू हो जाएगा. छात्रों को कागजी कार्यवाही के बाद ही हॉस्टल अलॉट किए जाएंगे. बाहरी छात्रों पर सीधे तौर पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रशासन की ओर से बड़ा प्लान तैयार किया जाएगा. जो बाहरी तत्व अंदर आते हैं अगर वह हॉस्टल में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही एएमयू प्रशासन के द्वारा की जाएगी.
प्रौक्टर वसीम अली का कहना है अनुशासन के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो आवारा तत्व एएमयू के अनुशासन को भंग करने का काम करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी की ओर से भी जारी किए गए हैं. उनके द्वारा हॉस्टलों के निरीक्षण किए गए हैं जो बाहरी छात्र एएमयू में प्रवेश करते थे अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा बताया गया कई हॉस्टल के कमरों को खाली करवाने का काम प्रशासन के द्वारा किया गया है. अगर कोई भी बाहरी तत्व एएमयू में पाया जाता है तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Flood: पहले कुदरत की मार, अब प्रशासन से मदद की दरकार, लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हाहाकार