अलीगढ़, एबीपी गंगा। 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाने की तैयारयां शुरू हो चुकी हैं। दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जिंदगी को योग से जोड़ने की कोशिश हो रही है। लेकिन अब योग को इस्लाम के खिलाफ बताकर मुसलमानों को इससे दूर रखने की कोशिश शुरू हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने योग का विरोध करने का फैसला किया है। कहा गया है कि योग के बहाने एक खास मजहब को थोपने की कोशिश हो रही है।
हिंदू-मुसलमान में बंट गया योग
गौरतलब है कि, सरकार की लगातार कोशिश है कि योग को दुनिया में एक नई पहचान दी जाए। इसी मकसद से अब हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाता है लेकिन अपने ही देश में कुछ लोगों को इसके विस्तार पर आपत्ति है। सरकार ने कहा है कि हर यूनिवर्सीटी में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जश्न की तरह आयोजित हो। लोग इसमें सम्मेलन की तरह हिस्सा लेंं। लेकिन शामिल तो दूर की बात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने इसे हिंदू-मुसलमान में बांट दिया है।
रांची में आयोजित हो रहा है मुख्य कार्यक्रम
21 जून से पहले एक बार फिर पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर तरफ योग की चर्चा है। इस बार योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची में आयोजित हो रहा है। पाकिस्तान जैसे देश में लोग योग कर रहे हैं और भारत में ही योग करने पर बवाल मच रहा है।