Aligarh Muslim University ने जारी की नई गाइडलाइंस, विदेशी छात्रों की एंट्री के लिए रखी गई यह शर्त
AMU New Guidelines: कोरोना केसेस में कमी आने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिजिकल क्लासेस चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी चल रही है. विदेशी छात्रों के लिए ये है नियम.
AMU On-Campus Classes to Resume in Phases: कोरोना की रफ्तार में ढ़ील आने के बाद एजुकेशन सिस्टम काफी हद तक पटरी पर वापस आने लगा है. इस दौरान शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस कई जगह पूरी तरह बंद कर दी गई हैं तो कई जगहों पर अभी भी हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चल रही हैं. इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) ने भी चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की तैयारी कर दी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन (AMU Offline Classes) द्वारा एडवाइजरी (AMU Advisory) भी जारी कर दी गई है. इसके नियमों के मुताबिक ही यूनिवर्सिटी में ऑन-कैम्पस क्लासेस चलेंगी.
विदेशी छात्रों के लिए साफ किए गए नियम –
विश्वविद्यालय प्रशासन (AMU Administration) द्वारा जारी एडवाइजरी में विदेशी छात्रों के लिए भी नियम साफ कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक एएमयू कैम्पस में केवल वे विदेशी छात्र ही एडमिशन ले सकते हैं जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों, यानी जिन्हें वैक्सीन की पूरी डोज़ लगी हो.
क्या नियम हैं एडवाइजरी में –
इस बारे में यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर एस अली नवाब जैदी का कहना है कि, ‘एएमयू प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि एएमयू कैंपस में आने वाले विदेशी छात्र अपने देश से टीकाकरण कराकर ही आएं और उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा, नहीं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.’
कई राज्यों ने दी नियमों में ढील –
इस बीच कोरोना केसेस कम होने के बाद कई राज्यों ने कोरोना नियमों में ढील दी है. वहीं कुछ राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश आदि ने कोरोना केसेस में गिरावट आने के बाद कोविड – 19 प्रतिबंधों को हटा लिया था.
यह भी पढ़ें: