UP News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है. इस बार मामला एएमयू प्रोफेसर का शोध छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर है. शोध छात्रा का आरोप है कि विश्वविद्यालय के वाइल्ड लाइफ साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने उसकी थीसिस को जमा करने के लिए उससे अनैतिक मांग रखी. उसके पर्यवेक्षक प्रोफेसर कई बार कपड़ों, शारीरिक बनावट और अन्य को लेकर अश्लील टिप्पणी भी किया करते थे. छात्रा ने प्रोफेसर की मांग नहीं मानी तो उन्होंने उसकी थीसिस जमा करने से इंकार कर दिया और बेइज्जत करते हुए कमरे से निकाल दिया.


इसके बाद पीड़ित छात्रा की ओर से ऑनलाइन डीजीपी और एसएसपी को शिकायत भेजी गई. ऐसे में संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सीओ तृतीय को पूरा प्रकरण सौंपा, तब जाकर शनिवार को महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मूल रूप से बदायूं की रहने वाली एक छात्रा ने 2017 में गेट परीक्षा पास करने के बाद एएमयू के वाइल्ड लाइफ साइंस डिपार्टमेंट में दाखिला लिया था. वह प्रोफेसर अफीफ उल्ला खान की देख-रेख में पौधों पर विकिरण पर शोध कर रही थी.


छात्रा को अकेले में बुलाने की कोशिश करते थे प्रोफेसर


पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने पूरी मेहनत से शोध पत्र तैयार किया और उसे 6 महीने पहले दाखिल किया, लेकिन उसके पर्यवेक्षक प्रोफेसर अफीफ उल्ला खान और विभाग के किसी भी प्रोफेसर की ओर से उस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई. उन्होंने छात्रा को कहा कि वह शोध सबमिट करने योग्य नहीं है. छात्रा का आरोप है कि पर्यवेक्षक अफीफ उल्ला खान उस पर बुरी नजर रखते थे. वह उसे अकेले में बुलाने की कोशिश करते थे. आस-पास जब वह होती थी तो उसके कपड़ों पर और उसके ऊपर अभद्र-अश्लील टिप्पणी भी किया करते थे.


पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर क्या कहा?


वहीं थीसिस जमा करने के लिए प्रोफेसर ने छात्रा के सामने अनैतिक प्रस्ताव रखा, जिसको छात्रा ने इंकार कर दिया तो प्रोफेसर ने उसकी थीसिस जमा करने से इंकार कर दिया और बेइज्जत करते हुए कमरे से निकाल दिया. हार कर शोध छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज की. मामले पर सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग की शोध छात्रा ने अपने गाइड प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न संबंधी आरोप का प्रार्थना पत्र दिया है. इस पर महिला थाने में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.


ये भी पढ़ें- UP News: शायर इकबाल को DU ने सिलेबस से किया बाहर तो BSP सांसद ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानें- क्या कहा?