Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र ने एक ऐसा स्प्रे तैयार किया है जो आत्मरक्षा के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी कारगर साबित होगा. आम लोगो को आत्मरक्षा के लिए हथियार की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह महिलाओं के लिए यह किसी हथियार से कम काम नहीं करेगा. इस स्प्रे का प्रयोग जिस व्यक्ति पर प्रयोग किया जाएगा, वह व्यक्ति आधा घंटे के लिए बेहोश हो जाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र के तैयार किए गए स्प्रे को बालिकाएं व महिलाएं खरीदती नजर आ रही हैं


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सीपीसी (सेंट्रल प्रोफेशनल कोर्स) विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद रफीक ने एक अनोखा और प्रभावी सुरक्षा उपकरण तैयार किया है, जिसे "रेस्क्यू स्प्रे" कहा जा रहा है. यह एक ऐसी तकनीक है, जो महिलाओं की आत्मरक्षा में बेहद मददगार साबित हो सकती है. यह एक विशेष प्रकार का स्प्रे है, इसे जब किसी हमलावर की ओर स्प्रे किया जाता है, तो यह उसकी आँखों में तेज जलन पैदा करता है और उसे अस्थायी रूप से अक्षम कर सकता है. जब कोई लड़की, महिला, छात्र या कोई भी व्यक्ति इस स्प्रे को रेस्क्यू  का इस्तेमाल करता है, तो हमलावर की आँखों में जलन होगी. इससे हमलावर करीब 30 मिनट तक होश खो सकता है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को भागने और मदद लेने का पर्याप्त समय मिल जाएगा.



आसानी से किया जा सकता है कैरी
यह पूरी तरह से सुरक्षित, पोर्टेबल आसान-से-इस्तेमाल करने वाला उत्पाद है. लड़कियाँ इसे अपने पर्स, जेब या बैग में आसानी से रख सकती हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल कर सकती हैं. यह मिर्च स्प्रे (pepper spray) की तरह काम करता है लेकिन अधिक प्रभावी और किफायती है. हमलावर को अस्थायी रूप से अक्षम कर यह महिलाओं को भागने का अवसर देता है. किसी भी आपात स्थिति में इसे चलाना बहुत आसान है, जिससे महिलाएँ इसे बिना किसी प्रशिक्षण के भी उपयोग कर सकती हैं.साथ ही  इसका प्रभाव तुरंत शुरू होता है, जिससे हमलावर को प्रतिक्रिया देने का मौका नहीं मिलता.


ये भी पढ़ें: रामपुर में मुस्लिमों के डर से पलायन को मजबूर हिन्दू परिवार, घर में घुसकर बेटी से छेड़छाड़, केस दर्ज