Aligarh: 8 महीने के बाद भी हॉस्टल में रहने की जगह नहीं, शिकायत लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे AMU के छात्र
UP News: एएमयू में हर साल अलग-अलग राज्यों से पढ़ने के लिए छात्र आते हैं और हॉस्टल आवंटित होते ही पढ़ाई शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसा मामला सामने आया है कि कुछ छात्रों को हॉस्टल आवंटित नहीं हुए हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कुछ छात्रों ने हॉस्टल ना दिए जाने को लेकर प्रशासन पर भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एएमयू के छात्र शिकायत लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नगर के दफ्तर पहुंचे और अपनी शिकायत दी. अपर जिलाधिकारी नगर ने जांच की बात कही है तो एएमयू प्रॉक्टर का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं की है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रीकल्चर के छात्र इंद्राज बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है, और उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रीकल्चर फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है. एडमिशन को लगभग आठ महीने हो चुके हैं. लेकिन उसे अभी तक हॉस्टल आवंटित नहीं किया गया है. छात्र का आरोप है कि उसके द्वारा हॉस्टल की फीस पूर्व में ही जमा की जा चुकी हैं. लेकिन अभी तक एएमयू प्रशासन की तरफ से हॉस्टल आवंटित नहीं किया गया है. बुधवार को कई छात्र अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने एएमयू प्रशासन के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दी है. छात्रों का आरोप है कि वह हिंदू हैं. इसलिए उन्हें एएमयू कैंपस में हॉस्टल नहीं दिया गया है. हॉस्टल आवंटित नहीं किया जा रहा है.
छात्रों की शिकायत की एसडीएम कराएंगे जांच
एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे पास कोई ऑफिशियल कम्युनिकेशन नहीं है और ना ही लड़कों ने हमारे पास कोई कंप्लेंट भेजी है, हो सकता है उन्होंने डीएसडब्ल्यू ऑफिस में भेजी हो क्योंकि यह एलॉटमेंट का मामला है. डीएसडब्ल्यू और प्रोवोस्ट ऑफिस से ही होता है लेकिन जहां तक शिकायत की बात है अगर लड़कों ने शिकायत की है तो जाहिर सी बात है कि शिकायत का नोट लिया जाएगा. अगर सच साबित होता है तो यूनिवर्सिटी नियमानुसार देखा जाएगा. अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन छात्रों के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. एएमयू प्रशासन से इसकी जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अतीक अहमद को सजा के बाद सपा विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, जानें मामला