अलीगढ़, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) की प्रति जलाने के बाद मंगलवार को छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। देर शाम सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे। छात्र-छात्रओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और मशाल जुलूस निकाला।


छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक बिल के विरोध में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला था। साथ ही बिल की प्रतियां फूंक डालीं। छात्रों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मुस्लिम विरोधी बताया।



छात्र बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग कर रहे थे, जिसे इंतजामिया ने अस्वीकार कर दिया। वहीं, देर रात पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व शांति भंग की धारा के तहत 20 नामजद सहित 500 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्राओं ने भी AMU के विमेंस कॉलेज में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बुधवार को राज्यसभा में पेश होने जा रहे बिल के विरोध में छात्र एएमयू में मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन पर जुटे और सभा की। छात्रों ने भाजपा सरकार को बिल के लिए खूब कोसा। कहा कि बिल मुस्लिम विरोधी है। छात्रों ने संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए।



पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि यह मशाल जलूस नागरिकता बिल के विरोध में निकाला गया है। हमारी अपील है कि राज्य सभा में सांसद इस बिल का समर्थन नहीं करें। सलमान ने कहा कि यह बिल केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि हिंदु समुदाय और हिंदुस्तानी संस्कृति के लिए भी खतरा है।