Aligarh Muslim University Student Protest: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र समाजवादी पार्टी के साथ हैं. इसे लेकर छात्रों में गुस्सा है. छात्रों ने अबू आसिम आजमी और समाजवादी पार्टी पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
साथ ही छात्रों ने सपा को अपने राजनीतिक लाभ के लिए विश्वविद्यालय के नाम का इस्तेमाल नहीं करने की भी चेतावनी दी. यूनिवर्सिटी के छात्र इमरान खान ने कहा कि हाल ही में लखनऊ में कुछ लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए थे और आजमी ने उन्हें एएमयू के छात्रों के रूप में परिचय कराया था. उन्होंने कहा, "मुरादाबाद हिंदू कॉलेज के छात्रों को एएमयू के छात्रों के रूप में दिखाया गया जो गलत और अस्वीकार्य है."
खान ने कहा, "हम मुस्लिम समुदाय को धोखा देने वाले नेताओं का पर्दाफाश करेंगे" उन्होंने कहा कि वे अपने समुदाय के सदस्यों को याद दिलाएंगे कि "गुजरात में जो कुछ भी हुआ वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दोहराया गया था, और जब वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाले तो उन्हें इसे नहीं भूलना चाहिए." 2013 के दंगे यूपी चुनाव में सपा की जीत के ठीक एक साल बाद हुए थे. सपा सरकार पर ठीक से उस मामले को नहीं संभालने का आरोप लगता रहता है.
'एएमयू ने कभी अखिलेश यादव का समर्थन नहीं किया' वाले पोस्टर दिखाते हुए छात्रों ने किसी भी विपक्षी दल को समर्थन देने की बात से इनकार किया. एएमयू छात्र संघ के पूर्व सदस्य मतीन अशरफ ने कहा कि अखिलेश और आजमी ने पिछले साढ़े चार साल से अपने समुदाय के सदस्यों के बारे में कोई चिंता नहीं दिखाई थी, लेकिन अचानक उन्होंने विश्वविद्यालय का उपयोग करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-
Farm Laws Repeal: अखिलेश यादव का तंज- जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, यूपी चुनाव में साफ करेगी
Ghazipur: तीनों कृषि कानून वापस लेने पर किसानों ने जलेबियां बांटकर मनाया जश्न, बोले- 'जय किसान'