(Source: Poll of Polls)
AMU प्रशासन पर एडमिशन में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया जमकर हंगामा, खेल कोटे पर बवाल
AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने खेल कोटे से हो रहे एडमिशन में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों ने आज जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बार नेशनल खिलाड़ियों ने एएमयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एएमयू के लिए गोल्ड मेडल लाकर एएमयू का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का साफ तौर पर आरोप है कि उनका हक छीनकर चाचा भतीजे बाद में बांटा जा रहा है. एएमयू प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.
बीते दिनों भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था, लेकिन एक बार फिर छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है एएमयू प्रशासन उनकी सुनवाई करने को तैयार नहीं है, जहां एक ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन होते हैं. स्पोर्ट्स कोटा से होने वाले एडमिशन में खिलाड़ियों को वरीयता दी जाती है.
एएमयू प्रशासन पर लगा एडमिशन में धांधली का आरोप
इस बार छात्रों का आरोप है अबकी बार ऐसा नहीं किया गया, जो खिलाड़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए गोल्ड जीत कर लाए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया, ऐसे खिलाड़ियों को एडमिशन नहीं मिला. वह खिलाड़ी आज भी एडमिशन से वंचित हैं, जिसको लेकर छात्र गंभीर आरोप लगाए हैं.
जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज का गेट बंद कर किया प्रदर्शन
छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज के गेट को बंद कर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसमें छात्रों का कहना है कि लंबे समय से एएमयू प्रशासन जांच की बात कह रही है, लेकिन आज तक खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिला है. अलग-अलग क्लास की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर छात्रों ने आवाज पहले भी उठाई, लेकिन आज तक छात्रों को कोई न्याय नहीं मिला, जिसको लेकर छात्रों आज गेट बंद करते हुए प्रदर्शन किए. छात्रों ने कहा कि जब तक छात्रों को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
छात्रों को समझाने में लगी एएमयू प्रशासन
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि एएमयू के नेशनल खिलाड़ियों की तरफ से कुछ धांधली के आरोप लगाए गए हैं. पूरे मामले की जांच वगैरह करवाई जा रही है. जांच कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. खिलाड़ियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह वह खिलाड़ी है जिनको अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को तमाम तरह की स्पर्धा में गोल्ड दिलाए हैं. फिलहाल छात्रों की बातों को सुना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल, फोटो एडिट वायरल करने की धमकी