Aligarh News: एएमयू के छात्रों ने वाइस चांसलर के नाम लिखा ज्ञापन, इन मुद्दों को लेकर भेजा पत्र
AMU University: एएमयू के छात्र जानिब हसन ने कहा कि 2019 के बाद से, छात्रों के सामने आने वाले मुद्दों का प्रतिनिधित्व करने और उनका समाधान करने के लिए कोई निर्वाचित छात्र निकाय नहीं है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकालकर वाइस चांसलर के नाम एक ज्ञापन दिया. छात्रों की मांग थी कि एएमयू में छात्र संघ के चुनाव कराए जाएं और फीस और अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र जानिब हसन ने बताया कि एएमयू के छात्रों ने एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपका ध्यान दिलाने के लिए हम आपको यह पत्र लिख रहे हैं.
छात्र जानिब हसन ने कहा कि 2019 के बाद से, छात्रों के सामने आने वाले मुद्दों का प्रतिनिधित्व करने और उनका समाधान करने के लिए कोई निर्वाचित छात्र निकाय नहीं है. जैसा कि हम सभी जानते हैं, कुलपति चुनाव प्रक्रिया में एक छात्र निकाय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. हालांकि, पिछले दो सालों से एएमयू में कोई निर्वाचित छात्र निकाय नहीं हुआ है. दूसरे, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को उनके वेतन में अनियमितता सहित कई मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है. तीसरा मुद्दा प्रवेश परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की बढ़ती फीस का है.
पत्र में लिखी गई ये बातें
इसी के साथ पत्र में लिखा गया है कि आगामी कुलपति चुनाव में छात्रों का निर्वाचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए और चयन समिति के माध्यम से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही प्रवेश परीक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क में कमी हो. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, पैरा मेडिकल में आयु सीमा की बाधाओं को समाप्त किया जाए. साथ ही वहीदुज्जामा का निलंबन रद्द किया जाए. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली पहले से ही बब्बे सैय्यद गेट पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:-