अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई गर्मी की छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेगा विश्वविद्यालय
UP News: एएमयू सहित इससे संबंधित संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. वहीं वीसी कार्यालय से जारी किए पत्र को विश्वविद्यालय के सभी विभागों को इसकी सूचना भी दी गई है.
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित इससे संबंधित संस्थानों तथा मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 16 जून से 30 जुलाई 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है. जबकि एएमयू से सम्बन्धित स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.मेडिसिन संकाय में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 18 मई, 2024 से 23 जून, 2024 तक और 25 जून, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक होगा.
एमबीबीएस छात्रों का अवकाश 14 जून से 23 जून 2024 तथा बीडीएस प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों का अवकाश 1 जून से 20 जून 2024 और बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्रों का अवकाश 21 जून से 30 जून 2024 तक होगा. इसके अतिरिक्त पैरामेडिकल कोर्सेज में छात्रों का अवकाश 21 जून से 10 जुलाई 2024 और नर्सिंग कॉलेज में 27 जून से 6 जुलाई 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.यूनानी मेडिसिन संकाय में प्रथम स्लॉट में 3 जून से 6 जुलाई 2024 और 8 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश राहेगा. जबकि छात्रों का अवकाश 3 जून से 20 जून 2024 तक होगा.
विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किया गया लेटर
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें अवकाश की विस्तृत जानकारी दी गई है. वीसी कार्यालय से जारी किये गए पत्र को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सभी विभागों को इसकी सूचना भी दी गई है. जिससे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीसी के द्वारा जो पत्र जारी किया गया है. उसे सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा जमीनी पटल पर उतारा जा सके इसको लेकर यह पत्र जारी किया गया है.
इतिहास रचते हुए प्रोफेसर नईमा खातून ने महिला वीसी होने की इबारत लिख दी है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अपने 103 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला कुलपति की नियुक्त की है. एएमयू कार्यकारी परिषद (ईसी) और एएमयू कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के लिए तीन उम्मीदवारों का एक पैनल बनाया था. इन्हें राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, जिसमें से प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू के कुलपति के रूप में नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली जेल शिफ्ट, काफिले के पीछे-पीछे रहे रिश्तेदार