Uttar Pradesh News: यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में 2 दिन पूर्व ओल्ड बॉयज लॉज में अधिवक्ताओं द्वारा शराब पार्टी के दौरान हंगामे का मामला थम नहीं रहा है. यहां दो दिन पूर्व शराब पार्टी के दौरान एएमयू के छात्रों द्वारा सीनियर अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की गई है. अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video)हो रहा है. वायरल वीडियो में एएमयू छात्र अधिवक्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन पूर्व एएमयू (AMU) के ओल्ड बॉयज लॉज में रखी गई दावत के दौरान हंगामा हुआ था. आज पार्टी आयोजक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया.


क्या था मामला
दरअसल अलीगढ़ बार एसोसिएशन का गुरुवार को चुनाव होना था. इसी उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व एएमयू के ओल्ड बॉयज लॉज को अधिवक्ता तारीक अली बेग द्वारा बुक किया गया था और दावत का आयोजन किया गया था. दावत के दौरान लॉज के अंदर बने कमरे में कुछ अधिवक्ता कॉकटेल पार्टी कर रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को हुई तो भारी संख्या में छात्र इकट्ठे होकर ओल्ड बॉयज लॉज पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने पार्टी कर रहे सीनियर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता और गाली गलौज करनी शुरू कर दी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह स्थिति तब है जब एएमयू ओल्ड बॉयज लॉज आमजनों के लिए उपलब्ध है और इसे कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क जमा करके अपने पारिवारिक और व्यवसायिक कार्यक्रम के लिए बुक कर सकता है. वहीं एएमयू के प्रॉक्टर से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि एएमयू ओल्ड बॉयज लॉज प्राइवेट प्रॉपर्टी का हिस्सा है और इसका और इसमें होने वाले कार्यक्रमों का यूनिवर्सिटी से कोई लेना देना नहीं है.


एसोसिशन के सचिव ने क्या कहा
वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ओल्ड बॉयज लॉज में हुई शराब पार्टी पर एसोसिशन के सचिव आजम मीर ने कहा कि लॉज को 17 दिसंबर को ओल्ड बॉयज एडवोकेट चौधरी तारिक ने कुछ लोगों के लंच के लिए बुक कराया था. बुधवार को उनका स्टाफ छुट्टी पर था. इनके पीछे कुछ लोगों ने वहां शराब पी. उन्होंने बताया कि जैसे ही इसकी जानकारी हुई वह लॉज में पहुंच गए और वहां से सभी लोगों को निकलवाया. इसके साथ ही एसोसिएशन की एक बैठक की गई जिसमें इस मामले में बुक कराने वाले चौधरी तारिक को नोटिस जारी किया गया. इसमें 3 दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है अन्यथा लीगल कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है.


बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने क्या कहा
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि अलीगढ़ में बार एसोसिएशन का चुनाव चल रहा है, इसी चुनाव को देखते हुए एक पार्टी का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज गेस्ट हाउस में किया गया था. गेस्ट हाउस का नियम अनुसार पैसा भी जमा किया गया था. पार्टी सकुशल चल रही थी, इस दौरान एक दो व्यक्ति शराब का सेवन कर रहे थे, तभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रा गए और कार्यक्रम में बाधा डाला गया और बदसलूकी की गई. चुनाव के चलते मैं अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करा सका हूं, अब मेरे द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी जाएगी.


कॉकटेल पार्टी के विरोध में आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र भारी तादाद में इकट्ठा होकर बाबे सैयद गेट पर पहुंच गए. इस दौरान एएमयू छात्रों ने पार्टी का आयोजन करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर को निलंबित करने की भी मांग की है.


वहीं पूरे घटनाक्रम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना से एएमयू प्रशासन का कोई भी लेना देना नहीं है. ओल्ड बॉयज लॉज को एएमयू प्रशासन ने लीज पर दिया हुआ है. अगर हमारे अधिकार क्षेत्र में कुछ आता है तो हम इस पर कार्यवाही करेंगे. हमें छात्रों ने मेमोरेंडम दिया है.


Sri Krishna Janmabhoomi: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में विवादित स्थल का होगा सर्वे, कोर्ट ने अमीन से मांगा नक्शा