Aligarh मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे मामले पर यूपी सरकार सख्त, मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त
UP News: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, किसी भी तरह के धार्मिक कट्टरपंथ की बात नहीं होनी चाहिए. जो घटना सामने आई है हम उसकी निंदा करते हैं. जांच होगी और निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए जाने के मामले में यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह (Minister Jaiveer Singh) ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्री ने इस मामले में कार्रवाई की भी बात कही है. मंत्री ने कहा कि, राष्ट्र विरोधी ताकतें लगातार बीच-बीच में सिर उठाती रहती हैं. राष्ट्र विरोधी ताकतों को सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि एएमयू (AMU) में समुदाय विशेष के छात्र पर तमंचे के बल पर हिंदू छात्र से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगवाने और हाथ से कलावा उतरवाने का आरोप है.
निश्चित रूप से होगी कार्रवाई-मंत्री
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा होनी चाहिए और इसे रोकने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी आगे आना चाहिए. ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. किसी भी तरह के धार्मिक कट्टरपंथ की बात नहीं होनी चाहिए. जो घटना सामने आई है हम उसकी निंदा करते हैं. इसपर पूरी जांच होगी और उसमें निश्चित रूप से कार्रवाई भी होगी.
हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
पीड़ित छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि, उसकी बहन को हिजाब पहनाने की धमकी दी जाती है. उसने इसका विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी में हंगामा मचा हुआ है. हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है तो वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. हिंदू संगठनों ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. शिकायत को लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों के साथ पीड़ित छात्र सिविल लाइंस थाने पहुंचा. पुलिस ने छात्र को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधीक्षक सिटी ने कहा कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.