Aligarh News: अलीगढ़ की रहने वाली मुस्लिम महिला ने घर में राम दरबार की स्थापना की है. मनोकामना पूरी होने के बाद उन्होंने राम दरबार स्थापित करने का फैसला किया. रूबी आसिफ खान ने 22 जनवरी तक भगवान राम की पूजा करने की भी बात कही. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनेवाली है. रूबी आसिफ खान ने राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण के लिए प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि मनोकामना अब पूरी होने जा रही है. इसलिए घर में राम दरबार की स्थापना कर 22 जनवरी तक पूठा पाठ होगा.
मुस्लिम महिला के घर में राम दरबार स्थापित
रूबी के मुताबिक भगवान राम का भव्य मंदिर पीएम मोदी ने बनवाया है. उन्होंने परिवार समेत अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन करने की बात कही. बता दें कि रूबी आसिफ खान बीजेपी की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष हैं. हिंदू देवी देवताओं की पूजा कर रूबी मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उन्होंने घर में गणेश, दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विवादों को जन्म दे दिया था.
अब रूबी के साथ कुछ अन्य मुस्लिम महिलाएं भी भगवान राम की पूजा में लगी हुई हैं. भगवान राम की भक्त बतानेवाली रूबी को फतवा से डर नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि राम और अल्लाह एक हैं. रूबी का कहना है कि पीएम मोदी ने भेदभाव से हटकर सबका साथ सबका विकास किया.
पीएम मोदी को राम मंदिर बनवाने का दिया श्रेय
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रामलला को मंदिर में विराजमान करने की ठानी है. इसलिए भगवान श्रीकृष्ण को भी मंदिर में विराजमान करने का काम करें. रूबी ने मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन भगवान श्रीकृष्ण को लौटाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का भी स्थान मिलना चाहिए. बीजेपी से जुड़ीं रूबी आसिफ खान को 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है.
रूबी आसिफ खान ने बताया राम का सच्चा भक्त
उन्होंने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन का न्योता मिलने की उम्मीद भी नहीं छोड़ी है. न्योता नहीं आने पर परिवार के साथ रूबी अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर रहती हूं. लेकिन वही करती हूं जो सही लगता है. मौलानाओं के फतवे की परवाह नहीं है. मेरे लिए राम और अल्लाह दोनों एक हैं. रूबी को किसी की धमकी से भी डर नहीं लगता है.
UP News: 'इमाम उल हिंद थे भगवान राम', सपा सांसद ने मुस्लिम इमामों को मिले निमंत्रण पर दिया बयान