(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh: कट्टरपंथियों के निशाने पर आई देवी शक्ति की पूजा करने वाली मुस्लिम महिला, घर के बाहर लगाए धमकी भरे पोस्टर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाली मुस्लिम महिला के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर लगा दिया गया है. उसे परिवार सहित मारने की धमकी दी जा रही है.
UP News: अलीगढ़ (Aligarh) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति की प्रतिमा (Ganpati Idol) स्थापित करने वाली रूबी आसिफ खान (Rubi Asif Khan) ने नवरात्र (Navratra) में मां दुर्गा (Maa Durga) की प्रतिमा भी अपने घर पर स्थापित की थी. रूबी ने पूरे नवरात्र व्रत रखा. मंगलवार को नवमी पर पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन (Kanya Pujan) किया. रूबी और उसके पति आसिफ खान ने कन्याओं के परात में रखकर पैर धोए और रूमाल से पोंछ कर उनके सिर पर चुनरी बांधी. उसके बाद उनको भोजन कराया. रूबी आसिफ खान अपने घर में रखे दुर्गा प्रतिमा को कल नरोरा में विसर्जन कराने जाएंगे.
प्रशासन की ओऱ से दी गई है सुरक्षा
वहीं अब रूबी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. पिछले दिनों उनके घर के बाहर भी पोस्टर लगे थे जिनमें उनको जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी. उसके बाद से उनके घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात हैं. रूबी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष हैं. रूबी ने बताया, 'दो कॉन्स्टेबल रात में और एक कॉन्स्टेबल दिन में सुरक्षा के लिए मिला हुआ है. मैं चाहती हूं कि प्रशासन हमारी सुरक्षा करे.' रूबी ने कहा कि पूजा करने पर उसके खिलाफ फतवे जारी हो गए हैं. मुस्लिम समाज के लोग दुश्मन बन चुके हैं. कभी भी कुछ कर सकते हैं पोस्टर लगवा दिए हैं. पहले गणेश जी की मूर्ति स्थापना की थी उस दौरान भी धमकी दी गई थी. आगे कुछ भी कुछ भी हो सकता है.
परिवार को जिंदा जलाने की मिल रही धमकी
रूबी के पति आसिफ खान ने बताया, 'मां भगवती की स्थापना अपने घर पर ही की थी. आज कन्या पूजन का आयोजन किया गया है. हमें और हमारी पत्नी को पूरे परिवार को बहुत धमकियां मिलीं. फतवे मिले हमारे घर पर पोस्टर लगा दिए गए. रूबी आसिफ खान काफिर बन गई है. परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी गई लेकिन हम पीछे नहीं हटे. अब हमें इसी खौफ से जीना पड़ रहा है. इसमें प्रशासन ने एक कॉन्स्टेबल सुबह और दो रात में दे रखे हैं.'
ये भी पढे़ं -