Aligarh News: अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के सेकंड कोच की सीट नंबर 15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर आरपीएफ,सीआरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है.


आरपीएफ सीओ केपी सिंह का कहना है कि आज अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर नीलांचल एक्सप्रेस करीब 9:30 बजे आई थी, सूचना मिली अगले जनरल कोच में किसी यात्री को चोट लग गई है. इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे और देखा गया कि जो सेकंड कोच था इंजन के बाद उसके सीट नंबर 15 पर एक यात्री उसके बाई तरफ से एक रोड घुसी थी, जो दाहिने साइड होकर निकल गई थी. जिससे उसकी ऑन स्पॉट डेथ हो गई थी. मौके पर जीआरपी के द्वारा  शव को उतरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.  विधिक कार्यवाही की जा रही है. आगे इसकी पूरी जानकारी की जा रही है यह घटना कब और कहां पर घटी है. अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है यह मृतक यात्री सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. आगे की जांच जारी है.


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी


उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, ‘‘दिल्ली से चली नीलांचल एक्सप्रेस (12876) ट्रेन शुक्रवार की सुबह करीब पौने नौ बजे दनवर सोमना इलाके से गुजर रही थी, तभी एक लोहे की छड़ खिड़की का शीशा तोड़कर सामान्य डिब्बे में खिड़की के पास बैठे हरिकेश कुमार दुबे (करीब 34 वर्ष) की गर्दन में जा घुसी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना करीब 35 किलोमीटर दूर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी. ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल कर्मचारी दुबे को उतारकर तुरंत अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया गया है. उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच जीआरपी और सीआरपीएफ को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि दुबे सुल्तानपुर का रहने वाला था और घटना की बाबत उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.