Aligarh Suicide News: अलीगढ़ में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद विवाहिता के पास एक सुसाइड नोट मिला है, इसको ससुरालियों के द्वारा फोटोकॉपी कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया है, ओरिजिनल कॉपी अपने पास रखने के बाद मामला शक के दायरे में पहुंच गया. मृतका के परिजनों के द्वारा अपनी बेटी को महज तीन पास बताते हुए उसको लिखना और पढ़ना ना आने की बात कही है. परिजनों का कहना है जब उनकी बेटी को लिखना और पढ़ना नहीं आता तो वह सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है.


दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव मिर्जा चांदपुर का है. जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुँच गये. मायके पक्ष ने नव विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. ससुराल पक्ष ने पुलिस को मृतिका द्वारा सुसाइड नोट छोड़ने की बात कहते हुए पुलिस को सुसाइड नोट की फोटो कॉपी सौंपी है.


पुलिस को नहीं मिली सुसाइड नोट की ओरिजनल कॉपी
पुलिस ने सुसाइड नोट मांगा तो ससुराल पक्ष ने पुलिस को सुसाइड नोट की फोटोकॉपी पुलिस को सौंपी. पुलिस ने सुसाइड नोट की हार्ड कापी मांगी जिसे ससुराल पक्ष ने असल कापी पुलिस को नहीं दी. सूत्रों के मुताबिक मृतिका ने कक्षा तीन तक शिक्षा प्राप्त की थी. पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए मृतक नव विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पोस्टमार्टम करने के बाद मृतिका के शव को मायके पक्ष को सौंप दिया.


'एक महीने पहले ही हुई थी शादी'
मृतिका के पिता मोहम्मद कासिम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी बेटी की शादी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ. शादी के बाद दूसरी बार ससुराल में आए हुए उसको 7 दिन हुए हैं. उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. ससुरालियों के द्वारा उसे मौत के घाट उतारा है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


क्या बोले थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार 
पूरे मामले को लेकर थाना अकराबाद पुलिस की ओर से पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur University: डीडीयू के शैक्षिक सत्र का हुआ शुभारंभ, कुलपति ने दी बधाई, विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक