Aligarh: अलीगढ़ में सड़क से 5 फीट ऊंचे मकान में घुसा बेलगाम ट्रक, हादसे के वक्त खाली था घर
UP News: अलीगढ़ की तहसील इगलास के गांव नगला फकीरा गांव में अनियंत्रित ट्रक सड़क से पांच फीट ऊंचे मकान में घुस गया. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था.
Aligarh News: अलीगढ़ जिले के तहसील इगलास के गांव नगला फकीरा गांव में ट्रक ने पहले एक वाहन को टक्कर मारी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में गांव की ओर बढ़ गया. ट्रक इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि सड़क पर खड़े किसी भी वाहन को बगैर ध्यान दिए, वह सीधा गांव के अंदर पहुंच गया. वहां खड़ी एक बुग्गी के ऊपर चढ़ता हुआ नजर आया, ट्रक ने एक 5 फीट ऊंचे मकान को भी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक मकान में जाकर घुस गया और वहीं पर रुक गया. इस घटना को देखकर गांव के लोग दंग रह गए, क्योंकि यह किसी फिल्म के एक्शन सीन जैसा लग रहा था.
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और देखने लगे कि आखिर हुआ क्या है. जिस मकान में ट्रक घुसा, वहां परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी हानि नहीं हुई. गांववालों ने तुरंत ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी की जान नहीं गई, लेकिन कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद पुलिस को तुरंत बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को मकान से बाहर निकालने का काम शुरू किया.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और इस भयानक घटना का कारण बना. गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि अगर यह ट्रक मकान की जगह किसी व्यक्ति से टकराता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह एक चेतावनी की तरह था, जिसने गांव वालों को सड़क सुरक्षा और सावधानी के महत्व का एहसास कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: खैर में BJP की बिसात में फंसा विपक्ष, दादा-पिता की विरासत को बढ़ाने मैदान में उतरे हैं सुरेंद्र