Aligarh News: अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती के द्वारा मीडिया में दिए गए बयान के बाद अब हलचल पैदा हो गई. देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता की एक दरोगा और पुलिस के ड्राइवर के साथ कहासुनी हो गई. मामला बढ़ा तो मौके पर भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी पहुंच गई उनके द्वारा सीओ और इंस्पेक्टर के सामने ही दरोगा को खरी खोटी सुना डाली और नई वर्दी का पहनने का टैग भी लगा दिया. मेयर शकुंतला भारती ने कहा यह बाबा की सरकार है कार्यकर्ताओं का सम्मान करना पड़ेगा. अभी तुम नये हो तो तुमको छोड़ जा रहा है वरना तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कराई जाती. दरोगा के गलती मानने के बाद मामले को रफ़ा दफा कराया गया  कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई है.


दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सासनी गेट थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता को थाने लाना महंगा पड़ गया.  वही इसकी सूचना जब बजरंग दल के कार्यकर्ता को हुई तो सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर थाना सासनी गेट पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. इस बीच बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती पहुंच गई और मामले को शांत करते हुए पुलिस को चेतावनी दी कि बजरंग दल के कार्यकर्ता का सम्मान करना चाहिए,वहीं पुलिस और कार्यकर्ताओं के दोनों के हाथ मिलाकर मामले को शांत कराया.


यूपी में करारी हार के बाद मायावती का ताबड़तोड़ एक्शन, इन दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता


दरोगा पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा का बताया गया कि मैं किसी मामले को लेकर यहां पर आया था.तभी सीओ साहब के ड्राइवर और दरोगा जी के द्वारा मेरे साथ बदतमीजी की गई और मुझे यहां से धक्का मार कर निकल जाने के लिए कहा गया. मेरे द्वारा बताया गया कि मैं बजरंग दल का एक कार्यकर्ता हूं लेकिन पुलिस द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे साथ बदतमीजी की गई. जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता लगा तो वह यहां पर एकत्रित हो गए और वहीं पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी पहुंच गई और उन्होंने मामले को शांत कर दिया है.


पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है. थाना सासनी गेट में नए दरोगा आए हैं उन्होंने नई-नई वर्दी पहनी है वह खुद नये हो गए जो के हर किसी के साथ इस तरीके की व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार है, जहां पर हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. यह कोई आम व्यक्ति नहीं है बजरंग दल का कार्यकर्ता है जिसके साथ इनके द्वारा बदसलूकी की गई है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


फिलहाल उनको माफ कर दिया गया है आगे अगर कोई कार्यकर्ता के साथ बस बदसलूकी हुई तो कार्रवाई कराई जाएगी. सीओ फर्स्ट अभय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने का कोई घेराव नहीं किया गया. कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पर आए थे और उन्होंने पुलिस कर्मियों पर कुछ आरोप लगाए हैं हमने दोनों तरफ से बातचीत की है ऐसा कुछ नहीं मिला है मामला शांत है.