Aligarh News: आपसी रंजिश के बाद स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Aligarh Murder Case: गोली लगने के बाद घायल अवस्था में स्कूल प्रबंधक सड़क पर गिर गए जिनको आसपास के लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
![Aligarh News: आपसी रंजिश के बाद स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस Aligarh News After mutual enmity school manager shot dead by miscreants ANN Aligarh News: आपसी रंजिश के बाद स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/edb4cf633ef3d96e5f3b1b6b61adca351667559664029448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के गभाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक स्कूल प्रबंधक के गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम मनोज सिंह है जो गांव लालपुर के निवासी थे, उनको दो अज्ञात लड़कों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल मनोज सिंह को वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि मृतक प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे उनकी हत्या में रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले पर विवेचना कर रही है
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह गुरुवार शाम अपने घर की तरफ बाइक से आ रहे थे. रास्ते में बीधा नगर क्षेत्र में उनकी बाइक को ओवरटेक कर दो लोगों ने रुकवा लिया और गोली बरसा कर फरार हो गए. घायल अवस्था में मनोज कुमार सड़क पर गिर गए जिनको आसपास के लोगों ने वरुण ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. इसी के साथ मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं.
पुलिस मामले की कर रही जांच
एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि बीधा नगर जगह पर स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार गुजर रहे थे. जिसके बाद 2 लोगों ने गोली मारकर उनको घायल कर दिया. अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया है. परिवार वालों से बात हुई है तो रंजिश की बात सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही हत्या में रंजिश की बात सामने आ रही है. वहीं अनावरण के लिए टीम गठित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: आजम खान के बाद अब बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)