Aligarh News: अलीगढ़ में अमरूद तोड़ने के बाद युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, दो लोग गिरफ्तार
Aligarh Police: सीओ ने बताया कि गांव में अमरूद को लेकर मारपीट हुई है जिसमें व्यक्ति घायल हो गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव मनेना में शनिवार को एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बाग में से अमरूद तोड़ लिया था. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक का नाम ओमप्रकाश था.
सीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र गंगीरी से सूचना प्राप्त हुई कि गांव में मारपीट हुई है जिसमें प्रकाश नाम का व्यक्ति घायल हो गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और ओमप्रकाश को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई सत्य प्रकाश सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरा मामला यह है कि मेरा भाई अमरूद के बाग के पास शौच करने गया था और वहां पर उसने एक अमरुद खा लिया. बस इसी को लेकर विवाद हो गया. इस बात को लेकर उसे बुरी तरह मारा गया. हमको बाद में मालूम पड़ा. गांव के एक लड़के ने हमें इसके बारे में बताया, जब हमने वहां जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मौके पर पहुंची
सीओ बरला अभय ने बताया कि थाना क्षेत्र गंगीरी से सूचना प्राप्त हुई कि गांव में मारपीट हुई है जिसमें प्रकाश नाम का व्यक्ति घायल हो गया. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और ओमप्रकाश को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके किए गए महसूस, घरों से बाहर निकले लोग