Aligarh News: अलीगढ़ में जिलाधिकारी के निर्देश बीज दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे दुकान छोड़कर भाग गए. अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जिनका खाद बीज की दुकान से कोई मतलब नहीं है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस घोर लापरवाही मानते हुए उनके लाइसेंस निरस्त कर दिया.
दरअसल अलीगढ़ में अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन के रेडियोग्राम एवं जिलाधिकारी विशाख जी के आदेश के एक आदेश पर जिले में संचालित बीज प्रतिष्ठानों पर बीज निरिक्षकों और अंतर्विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई. छापे के दौरान किसानों को बेचे जाने वाले बीजों के नमूने एकत्र किए गए और बीज कंपनी के टैग का मिलान किया गया जिसमे मिलान पूरा ना पाए जाने व अनियमितता मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है.
अलग तहसीलों में कार्रवाई
ऐसा पहली बार हुआ है जब एक समय में और एक ही दिन में अलग-अलग तहसीलों में एक साथ कार्रवाई अमल में लाई गई है. इस दौरान जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा इग्लास और ख़ैर क्षेत्र में, अपर जिला कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा तहसील कोल और गभाना एवं उपसंभागीय कृषि अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी द्वारा तहसील अतरौली में छापा मारा गया.
जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल द्वारा इगलास तहसील में जय माँ खाद बीज भंडार के लाइसेंस पर पता गलत होने एवं वैधता तिथि समाप्त जाने के कारण लाइसेंस निरस्त किया गया. छाया किसान सेवा केंद्र भंडार पर जिसके नाम लाइसेंस था सरदार सिंह अनुपस्थित रहने एवं दुकान प्रदीप कुमार संचालित करने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया. तोयश किसान सेवा केंद्र पर दुकान का बोर्ड, रेट बोर्ड और दुकान मालिक ना होने पर किसी अन्य द्वारा संचालन पर लाइसेंस निलंबित किया गया.
44 दुकानों पर पड़ा छापा
अमित खाद भंडार हस्तपुर पर प्रतिष्ठान पर अभिलेखों को दिखाने में असमर्थता के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया. अंकित खाद भंडार हस्तपुर की दुकान बंद कर भाग जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया. आशीष कृषि रक्षा केंद्र मथुरा रोड पर वैधता तिथि के बाद के बीज मिलने से एग्री-जंक्शन कृषि केंद्र, खेड़िया - समाप्त बीज स्टॉक और बीज रसीद बिल/अभिलेख प्रदान नहीं करने, श्री कृष्णा एग्रोटेक के मौके पर दुकान बंद करके भाग जाने एवं शिवम एग्रीटेक के मौके पर अभिलेख न पाए जाने पर अपर जिला कृषि अधिकारी की संस्तुति पर लाइसेंस निलंबित किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 44 प्रतिष्ठानों पर छापा डाल कर 17 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिये गये हैं जबकि 09 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Road Accident: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत, 3 की मौत, 4 घायल