Protest in AMU: महिला कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष के घर पर चले बुलडोजर के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. छात्रों ने विमेंस कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष आफरीन के घर पर चले बुलडोजर के खिलाफ प्रदर्शन किया.
आफरीन फातिमा के घर तोड़ने का मुआवजा दे सरकार- छात्र नेता
छात्र नेता जैद ने कहा कि पूर्व स्टूडेंट ने यहां पर ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और वह विमेंस कॉलेज की प्रेसिडेंट रही थीं. आफरीन फातिमा के घर को जमींदोज कर दिया गया है. आज हिंदुस्तान में ना कोर्ट है ना कोई जज है ना वकील है सब सरकार हो गई है. हम इसका पुरजोर मजम्मत करते हैं और इसका विरोध करने आए हैं कि आज सरकार ने बहुत गलत किया है और हम लोग यह चाहते हैं कि उसके घर को जो बर्बाद किया है सरकार उसको जितना भी पैसा है उसको घर वापस करें.
नूपुर शर्मा की जल्द से जल्द हो गिरफ्तार- छात्र नेता
छात्र नेता ने कहा कि सवाल यह है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है. उसकी वजह से पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब हो रहा है. हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रही है और उसको ही शह दी जा रही है. कल दो मासूम बच्चियों की हत्या हुई है उसकी जिम्मेदार नूपुर शर्मा है. उसको गिरफ्तार करें उसको सजा दे. उसके बाद ही हिंदुस्तान में माहौल कंट्रोल आने के चांस हैं. मुझे नहीं लगता कि माहौल कंट्रोल रहेगा. सबसे बड़ी आरोपी नुपुर शर्मा है और सरकार उसको शह दे रही है और सबको दिख रहा है. हमारी राष्ट्रपति से अपील है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कराएं. पूरे हिंदुस्तान को पूरी दुनिया को दिख रहा है कि बदले की भावना है. यहां पर सिर्फ हमारी यही अपील है कि हिंदुस्तान के माहौल को नार्मल करना है तो राष्ट्रपति से हम अपील कर रहे हैं कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो.
छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट मार्च निकाला
वहीं AMU के प्रॉक्टर वसीम अहमद ने बताया कि अभी छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला है. डक पॉइंट से लेकर बाबे सैयद तक और जो अभी यूपी सरकार ने इलाहाबाद और दूसरी जगह पर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है उस कार्यवाही के खिलाफ उन्होंने प्रोटेस्ट मार्च निकाला है. हालांकि कोई मेमोरेंडम नहीं दिया गया है. छात्र सिर्फ बाबे सैयद गेट तक आये और वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें
UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज
Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे