Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के औषधि विभाग, होम्योपैथिक विभाग (Homeopathic Department) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक पशुओं की दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. टीम ने शाम को छापा मारकर अवैध फैक्ट्री में बन रही दवाइयों को सील कर दिया है और मामले में जांच कर रही है. पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इन दिनों पशुओं में लंबी बीमारी का बड़ा कहर है. अलीगढ प्रशासन (Aligarh Administration) को जानकारी मिली कि नगला पटवारी क्षेत्र में पशुओं को दी जाने वाली कई दवाइयां अवैध तरीके से यहां बनाई जा रही हैं. सूचना पर पुलिस (Aligarh Police) और ड्रग विभाग की टीम ने वहां पर छापा मारा. यहां पर शकील अहमद सिद्दीकी नाम का व्यक्ति अपने घर में उन दवाइयों को अवैध तरीके से बना रहे था और इन दवाइयों को बाकायदा सील कर दुकानों पर बेचा जा रहा था. साथ ही इनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था. टीम ने सभी दवाइयों को सील कर जांच के लिए भेजा है. 


अवैध फैक्ट्री का किया गया खुलासा 
अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि क्वारसी थाना क्षेत्र में एक जगह नगला पटवारी है. सूचना प्राप्त होने पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा एक फैक्ट्री पकड़ी गई है जो होम्योपैथिक पशुओं की दवाई बनाने का काम करती है. यहां बिना लाइसेंस के मैन्युफैक्चरिंग की जा रही थी. यह फैक्ट्री अवैध पाई गई, इस वजह से इसको पूरा सीज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी कीमत का सीधा अनुमान लगाना कठिन है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 30 से 40 लाख रुपए हैं. वैल्यू के बारे में अभी हम तय कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP Weather Forecast Today: बाढ़ से बेहाल यूपी का हाल, आज भी इन 29 जिलों में बारिश से रहें सतर्क


UP News: गरीब बेटियों की शादी के लिए अब नहीं मिलेगा पैसा, यूपी सरकार ने बंद की व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना