Aligarh News: दिवाली से पहले गांव में छाया मातम, अवैध संबंध के शक में फौजी की हत्या कर फरार हुए आरोपी
Aligarh News: दीपावली से 2 दिन पहले अलीगढ़ के एक गांव में फौजी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं. यह हमला करने वाले गांव के ही कुछ लोग थे, जिन्होंने अवैध संबंध के शक में फौजी की हत्या कर दी.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के थाना टप्पल इलाके के गांव रसूलपुर में अवैध संबंधों के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने एक फौजी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नाराज ग्रामीणों ने फौजी पर गोलियां चली दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. बीती रविवार रात को फौजी घर से दवाई लेने के लिए दोस्त के साथ निकला था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे लोगों ने उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फौजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आरोप है कि मृतक फौजी के एक एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, क्योंकि महिला पहले से ही शादीशुदा थी. पुलिस का मानना है कि इसी मामले को लेकर फौजी की हत्या की गई है. फौजी को गोली मारे जाने की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए है. फिलहाल, पीड़ित परिवार की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें: Noida: यमुना अथॉरिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी, जेवर एयरपोर्ट के पास घर दिला का किया दावा
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात रसूलपुर गांव के रहने वाले जगत सिंह, बेटा बीकन कुमार और भाई बृजपाल बलेनो गाड़ी से दवा लेने गांव मानपुर जा रहे थे. उनके साथ गांव के ही दो लोग और भी थे. रात करीब 9.30 बजे गांव के ही बबलू, विजयपाल, सोनू ,दीपक और वेद प्रताप ने अपने हाथों में लाठी-डंडे और तमंचे से उनकी गाड़ी पर अचानक हमला बोल दिया. इसमें गोली लगने से जगत के बेटे बीकन की मौत हो गई. बीकन फौज में था.
आरोप है कि गांव के विजय पाल की पत्नी के साथ बीकन के अवैध संबंध थे. इसी से नाराज होकर गांव के कुछ लोगों ने बीकन पर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, आरोपी मौके से फरार हैं.
पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक पेशे से फौजी था. अब नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.