Aligarh News: अलीगढ़ में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए इस्लामी जिहाद की साजिश की तैयारी करने वालों और धर्म के नाम पर हुई घटनाओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. साथ ही एसीएम को राष्ट्रपति के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने व सोशल मीडिया पर गजवा ए हिंद घोषणा कर अखंडता को खत्म करने कोशिश करने वालों के विरुद्ध अति शीघ्र की करवाई की मांग की गई है.
बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक स्वरूप खत्म होना चाहिए. बजरंगबल के संयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर गजवा ए हिंद की घोषणा करने वाले देवबंदियों, इस्लामी जिहाद की साजिश रचने वाली सहित अन्य मांगों को लेकर एसीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा है.
'देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की हो रही कोशिश'
बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने बताया की वर्तमान समय में देश में इस्लामी जिहाद चलाने की कोशिश की जा रही है. वहीं हल्द्वानी में प्लांट तरीके से सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा बनाया गया. जब सरकारी तंत्र तोड़ने गया तो वहां समुदाय विशेष के लोगों ने बवाल कर जमकर उत्पात मचाया. एक देवबंद नाम की संस्था है. जिसने सोशल मीडिया पर गजवा ए हिंद की घोषणा की है.
कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि यह लोग देश में इस्लामिक जिहाद फैलाकर देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं हमारी मांग है कि इस्लामिक जिहाद की तैयारी करने वाले और हल्द्वानी सहित देश में विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे देश की अखंडता और संप्रभुता को कायम रखा जाए. एसीएम ने बताया कि बजरंग बल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश में विभिन्न स्थानों पर हुई घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा है. उन्हें आश्वस्त किया गया है कि ज्ञापन को उचित माध्यम के द्वारा राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Survey: सर्वे के आंकड़े ने चौंकाया, जानिए यूपी में INDIA गठबंधन और NDA को कितनी मिल रही सीटें