Aligarh News: अलीगढ़ में नवविवाहिता को आशीर्वाद देने पहुंचे BJP MLA, बहू ने मुंह दिखाई में मांग ली सड़क
Aligarh News: अलीगढ़ में बीजेपी सांसद नवविवाहिता कोआशीर्वाद देने पहुंचे जहां बहू ने मुंह दिखाई में उनसे सड़क मांग ली. साथ ही उनकी मांग पर MLA ने 100 मीटर सड़क देने का वादा किया है.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में पढ़ी-लिखी एम.ए पास नवविवाहिता को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी (BJP) सांसद सतीश गौतम (Satish Gautam) से बहू ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली. सांसद ने बहु को एक महीने में सड़क निर्माण शुरू कराने का वायदा भी कर दिया. बहू के इस अजीबोगरीब मांग कि इलाके में जबरदस्त चर्चा है.
दरअसल सांसद सतीश गौतम अपने एक करीबी किसान परिवार में हुई बेटे की शादी के बाद नवविवाहिता को आशीर्वाद देने के लिए गांव पहुंचे थे, इस दौरान एमए पास बहू ने सांसद से सड़क निर्माण की मांग कर ली. बहू की बात सुनकर पहले सांसद मुस्कुराते हुए नजर आए, उसके बाद बहू को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा एक महीने में सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके बाद सांसद ने सड़क का जायजा भी लिया.
क्या है पूरा मामला?
खैर तहसील के गांव कशीशो के रहने वाले नवीन कुमार शर्मा से सांसद सतीश गौतम के सामाजिक व राजनीतिक करीबी रिश्ते हैं. इसी 2 अप्रैल को नवीन ने अपने इकलौते बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव वमनई की प्रियंका से की थी. नवविवाहिता प्रियंका एमए तक शिक्षित हैं. शादी समारोह में सांसद व्यस्तता के चलते नहीं पहुंच पाए थे. कल सांसद नवविवाहिता को आशीर्वाद देने के लिए गांव पहुंचे थे, जैसे ही सांसद ने अपनी जेब से लिफाफा निकालकर बहू को दिया तो बहू ने सबसे पहले उनसे सड़क निर्माण करने की मांग कर डाली.
बहु प्रियंका ने बताया कि मंदिर का रास्ता बहुत खराब था इसलिए मैंने उसकी मांग रखी इसे पूरी करा दो तो उन्होंने कहा कि इसे पूरी करा देंगे. प्रियंका के ससुर नवीन शर्मा ने बताया कि कल 4:00 बजे हमारे घर पर बहू को आशीर्वाद देने आये. बहू ने सांसद के पैर छुए और मुंह दिखलाई का लिफाफा देने लगे. बहू ने कहा कि जो मंदिर का रास्ता खराब है और उसमें कीचड़ है. साथ ही उसने कहा कि उस रास्ते को सही करा दो. सांसद ने आश्वासन दिया कि 1 महीने में इस रास्ते को फिट करा दूंगा. इतना आश्वासन सांसद जी दे गए थे.
MLA ने दिया ये आश्वासन
मामले पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा कि हमारे कशीशो के किसान नवीन शर्मा हैं. मैं उनकी शादी में जाना चाहता था लेकिन किसी कारण नहीं जा पाया. तो जब शादी में नहीं जा पाया तो बेटी विदा होकर आती है तो हिंदुओं के यहां मुंह दिखाई देने की परंपरा है. तो बेटी जब पैर छूने आई तो मैंने लिफाफा दिया. उसने लिफाफा तो स्वीकार किया साथ ही उसने कहा कि लिफाफा से ज्यादा मुझे सड़क दे दे. जहां मैं मंदिर पर जल चढ़ाने जाती हूं वहां से पैदल चलकर आई. मुझे मुंह दिखाई में सड़क दे दे तो अच्छा रहेगा. उनकी मांग पर मैंने 100 मीटर सड़क देने का वादा किया है. 1 महीने के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा.
Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे