Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में सांड को बचाने के चक्कर में हादसा, कई पलटी खाने के बाद पेड़ पर लटकी कार
UP News: अलीगढ़ के छर्रा दादों रोड पर एक कार सांड को बचाने के चक्कर में सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में कार सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Aligarh News: अलीगढ़ से सड़क हादसे का हैरतंगेज मामला सामने आया है जहां फिल्मी स्टाइल में सांड को बचाने के लिए की गई ओवरटेक के कारण एक स्कॉर्पियो कई पलटी खाने के बाद पेड़ पर जाकर टंग गई. जिसने भी स्कॉर्पियो को पेड़ पर टंगा देखा वह दंग रह गया. जब स्थानीय लोगों बताया गया पेड़ पर स्कॉर्पियो टंग जाने के कारण बड़ी मुश्किल के बाद स्कॉर्पियो कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया है.
बताया जाता है अलीगढ़ के छर्रा दादों रोड पर एक स्कॉर्पियो कार तीव्र गति से जा रही थी. तभी अचानक सामने से सांड आ गया. सांड को बचाने के लिए ड्राइवर ने ओवरटेक कर दिया. जिस वजह से कार कई पलटे खाने के बाद पेड़ पर जाकर टंग गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
कार चालक ने बताया सूरत ए हाल
वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे हैं. कोई इसे फिल्मी स्टंट मान रहा है तो कोई इसे जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाला डायलॉग देता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. पेड़ पर टंगी स्कॉर्पियो को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. वहीं कार सवार युवक कृपाल सिंह ने बताया कि अचानक से उनके कार के सामने एक सांड आ गया जिसे बचाने के लिए ओवर टेक किया. इस वजह से कार कई पलटी खाने के बाद एक पेड़ पर जाकर लटक गई. फिलहाल कुछ लोग जो अंदर बैठे थे उनमे 3 लोग वह घायल हो गए जिनका उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'साइकिल में होगा पंचर', स्वामी प्रसाद मौर्य ने 'जूता कांड' पर भी दिया बयान