Aligarh Latest News: अलीगढ़ पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भड़काऊ बयानबाजी को लेकर मामला दर्ज किया है. रुबीना खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि अलीगढ़ में अजान के विरोध में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
लाउडस्पीकर मामले पर विवादित बयान
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष ने लाउडस्पीकर मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा ''मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश ना करें. अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मोर्चे को संभालेंगे और हम महिलाएं बाहर निकलेंगी. मंदिरों के पास बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगे. हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.''
समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खान ने कहा ''आजकल हमारे देश में एक नई जंग छिड़ गई है कि मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं.'' उन्होंने बजरंग दल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा ''रमजान के पाक महीने के अंदर आप हमारे धर्म के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं. यह हमारी आस्था का मामला है.''
रुबीना खान ने कहा ''हमेशा से मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगे हुए हैं. लोग अपने धर्म का पालन करते रहे हैं. मैं उनको बताना चाहती हूं कि यह बहुत गलत है. अगर तुम अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और हमारे धर्म के मामलों में आड़ लगाई तो हम महिलाओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है. सैकड़ों की तादाद में हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगे और शांतिपूर्वक वहां पर जाएंगे. हम शांतिपूर्वक वहां बैठेंगे और कुरान का पाठ करेंगे.''
उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ''यह वही सरकार है. इसके अंदर अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता हुआ करते थे. उनका कहना था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी. पार्टियां बनेंगी और बिगड़ेंगी. लेकिन ये देश रहना चाहिए.''
रुबीना खान ने कहा ''इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए और हिंदू मुस्लिम भाईचारा रहना चाहिए. आज बीजेपी सरकार इन बातों को भूल चुकी है. आज मैं जहां हूं वहां सामने मंदिर है. मंदिर के अंदर सुबह शाम वह लाउडस्पीकर पर पाठ करते हैं. अपने धर्म का पालन करते हैं. हमको कोई एतराज नहीं है ना किसी मुसलमान को एतराज है.''
इसे भी पढ़ें:
Gorakhnath News: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच करेगी NIA? यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी ने दिया ये जवाब