अलीगढ़ में पतंजलि योग पीठ के महासचिव सहित 2 पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या हैं पूरा मामला
UP News: अलीगढ़ में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने पतंजलि योग पीठ के नाम पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
Aligarh News: अलीगढ़ में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पतंजलि योगपीठ के नाम पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने थाना गांधी पार्क में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई है. मुकदमे में बताया गया कि, पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण का नाम प्रयोग करते हुए अन्य दो लोगों ने 29 हजार 400 रुपये की ठगी की. योग शिविर के नाम पर ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें आचार्य बाल कृष्ण के हस्ताक्षर व मुहर लगा पत्र भी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को भेजा गया है.
वहीं, मुकदमे में आचार्य बालकृष्ण को नामजद कर दिया गया था, जिसे विवेचक ने संशोधित करते हुए हटाने की बात कही थी. जिस पर शिकायतकर्ता अशोक पांडेय ने मुकदमे से किसी का नाम हटाने की सहमति नहीं दी है. उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की है. शिकायत में उन्होंने कहा कि जब पतंजलि के नाम पर ठगी हो रही है तो पतंजलि को आगे आकर इस मामले में अपना बयान रखना चाहिए. उनके द्वारा कहा गया कि कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले का खुलासा होना अत्यंत आवश्यक है. आरोपियों के नाम जो मुकदमे में लिखाए गए हैं उन्हें सामने लाकर पूरे मामले का खुलासा होना चाहिए.
जालसाजों ने की 29 हजार 400 की ठगी
अशोक पांडेय ने मुकदमे में कहा है कि 10 जून को उन्होंने हरिद्वार के पतंजलि योग के नंबर पर संपर्क किया था, जो गूगल से मिला था. उनकी तरफ से मिले जवाब में कहा गया था कि हमारे डॉक्टर जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे. इसके बाद एक अन्य नंबर से डॉ. पंकज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और सारी जानकारी प्राप्त कर योग शिविर के बारे में जानकारी दी. साथ ही सात दिवसीय योग शिविर के लिए निर्धारित रकम को तत्काल भुगतान करने के लिए कहा गया. उसी नंबर से एक पत्र भेजा गया, जिस पर आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर व मुहर थी. साथ ही बंधन बैंक बधदराबाद शाखा पतंजलि योगपीठ का खाता दिया गया था. अशोक पाण्डेय ने अपने पीएनबी के खाते से उस खाते में 29 हजार 400 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया.
गांधी पार्क थाना प्रभारी शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि डा. पंकज गुप्ता व एक अज्ञात के विरुद्ध ठगी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. भूलवश आचार्य बालकृष्ण का नाम मुकदमे में जुड़ गया था. विवेचक द्वारा इसे हटवा दिया है. जांच की जा रही है.वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा दर्ज कराए हुए मुकदमे को लेकर हलचल मची हुई है. मुकदमे में आचार्य बालकृष्ण भट्ट का नाम सबसे ऊपर है लेकिन तहरीर देने वाले ही व्यक्ति के द्वारा जब इस नाम का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ना कि बालकृष्ण भट्ट पर यही कारण है पुलिस के द्वारा जालसाजी करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Bakra Eid 2024: बकरीद पर सड़क पर पढ़ी नमाज तो खैर नहीं, मेरठ SSP ने जारी किया सख्त फरमान