Aligarh News: अलीगढ़ के विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जिसको लेकर  तैयारी भी तेजी से चल रही है. इस तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशासन के द्वारा अलग-अलग जगह को सेक्टर बांटते हुए अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं.


दरसलल अलीगढ के तहसील खैर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता. यही कारण है. सीएम के आगमन को लेकर जिले भर में रूट डायवर्ट किया है. जिसका शेड्यूल भी पुलिस की ओर से जारी किया गया है,जिससे यातायात बाधित ना हो और लोग अपने गंतव्य तक सही से पहुंच सकें. उपचुनाव से पहले सीएम का कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले स्कूल में पहुंचेंगे. उसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत होने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
   


रूट  डायवर्जन का समय सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा-
-टप्पल चेन्जर, यमुना एक्सप्रेस वे खैर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन एक्सप्रेस-वे होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे. 


-जट्टारी/गौमत से खैर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कमर्शियल वाहन  प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन गौमत चौराहा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे. 


-सोमना मोड़ गभाना (एनएच-34) से खैर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन (कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबन्धित रहेगे. यह वाहन सोमना मोड़ गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे.


-कस्बा गोंडा से खैर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कमर्शियल वाहन  प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन गोंडा से ही डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जायेंगे. 


-खैरेश्वर चौराहा से खैर/जट्टारी की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी/कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन खैरश्वर चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे. 


-सोमना तिराहा कस्बा खैर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबन्धित रहेंगे. 


- कस्बा खैर मिनी बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल सोमना रोड की ओर समस्त प्रकार के वाहन (कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबन्धित रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, मायावती की मुश्किलें बढ़ना तय!