Aligarh News: पिछले दिनों जेल मंत्री ने जेलों में कैदियों को तनाव और अवसाद से मुक्त कराने के लिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करने और गायत्री मंत्र का उच्चारण कराने के लिए कहा था. जिसके बाद जिला कारागार अलीगढ़ में बंद कैदियों को तनाव और अवसाद से मुक्त कराने के लिए जेलर पी के सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन सुबह अलग-अलग बैरकों से बंदियों को बुलाकर उनसे बातचीत की जाती है.


गायत्री मंत्र का भी किया जाता है जाप


कैदी और सभी अधिकारी एक साथ मिलकर ताली बजाते हैं और जोर-जोर के ठहाके लगाते हैं. इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप भी किया जाता है. मंगलवार को जेल के अधिकारियों ने महिला जेल में बंद महिला कैदियों के साथ जमकर ठहाके लगाए और तालियां बजाई. साथ ही गायत्री मंत्र का जाप भी किया. प्रभारी जेल अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह जिला कारागार अलीगढ़ में बंद महिला कैदियों से अधिकारियों की पूरी टीम के साथ बातचीत की गई.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


महिलाओं ने ताली बजाई और ठहाके लगाए


स्वस्थ रहने के लिए सभी महिलाओं ने ताली बजाई तथा ठहाके लगाये और गायत्री महामंत्र का जाप किया. प्रभारी जेल अधीक्षक पीके सिंह ने  कहा कि सभी महिला कैदी कानून के अंतर्गत जेल में बंद हैं, इससे समाज में उनका महत्व और दायित्व कम नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि एक महिला पूर्ण चक्र है, उसके भीतर सृजन,पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति है. इस लिए अपने को हर तरह से मजबूत बनाएं.


Uttarakhand By Election: चंपावत उपचुनाव के रण में उतरे पूर्व CM हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में किया प्रचार