(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलीगढ़ में बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, जलभराव की समस्या के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
UP News: अलीगढ़ में बारिश से हुई जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
Aligarh News: अलीगढ़ में हुई बारिश से जगह-जगह जल भराव की समस्या पैदा हो गई है जिसको लेकर कांग्रेस के द्वारा इस प्रदर्शन का हथियार बना लिया है. कांग्रेस ने जल भराव को बड़ी समस्या बताते हुए नगर निगम कार्यालय पर जमकर परेशान किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है महज 72 घंटे के अंदर नगर वासियों को जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिली तो कांग्रेस के द्वारा नगर निगम कार्यालय पर ताला डाल दिया जाएगा. कांग्रेस ऐसा पहले अलग-अलग जिलों में कर चुकी है.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि, कुछ व्यापारी लोग मेयर बन चुके हैं. नगर को छोड़कर ध्यान कहीं और दिया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस गरीबों और असहायों का दुख समझती है. यही कारण है कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरकर लोगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर अपर नगर आयुक्त को पत्र सौंपा है. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में हो रही जल भराव की स्थिति से निजात दिलाने की मांग की है. साथ ही समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर बड़ा प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
नगर निगम दफ्तर में ताला बंदी की चेतावनी
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नवेद अहमद का कहना है लंबे समय से अलीगढ़ में जलभराव की समस्या से आम जनता जूझ रही है लेकिन नगर निगम स्मार्ट सिटी बनाने के दावे करता हुआ नजर आ रहा है जमीनी स्तर पर जगह-जगह नाले गंदगी से अटे हुए हैं लेकिन साफ सफाई करने से नगर निगम परहेज करता हुआ नजर आ रहा है बारिश के पहले ही दिन नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या के कारण आम जनता का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया.कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन देकर 72 घंटे में समस्या के समाधान किये जाने की मांग की है.कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम कार्यालय पर ताला जड़ दिया जाएगा.
क्या कहते है अपर नगर आयुक्त
अपर नगर आयुक्त राकेश सिंह के द्वारा बताया गया नगर निगम की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम के द्वारा जगह-जगह पाइपलाइन डाली जा रही है. साथ ही ट्यूबेल लगाकर जल भराव की समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ जगह स्मार्ट सिटी के तहत कार्य चल रहा है जिसके तहत नालों को दूसरी जगह कन्वर्ट किया गया है जल्द ही नगर निगम क्षेत्र से जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मायावती ने सपा को लगाई फटकार, कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें