अलीगढ़ में पुलिस चुनाव में लोगों को निडर होकर वोटिंग के लिए जगह-जगह मार्च निकाल रही है. तमाम फोर्स बाहर से भी आई हुई है. लेकिन बदमाशों के अंदर पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा. शनिवार शाम अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के आरके पुरम में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रिटायर्ड एबीएसए के मकान में धावा बोल दिया. बदमाश इस घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी लूट ले गए. बदमाश आराम से फरार हो गए. इसकी सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. सीओ का कहना है कि बड़ी बेटी के पति द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. मामले में जांच की जा रही है.


पुलिस कर रही है जांच


बदमाशों ने घर में घुसकर सबसे पहले परिवार के लोगों को बंधक बनाया. इसके बाद उन्होंने चाकू और तमंचे के बल पर घर में लूटपाट करनी शुरू कर दी. घटना के समय घर में रिटायर्ड एबीएसए कोमल सिंह तोमर की पत्नी मीना तोमर, उनकी बड़ी बेटी नेहा और मेघा मौजूद थीं. इसके साथ ही घर में एक टीचर भी था जो नेहा के 1 बच्चे को पढ़ा रहा था. बताया जाता है कि बदमाशों ने घर में घुसने का सहारा दूधवाले के साथ लिया. दूध वाला जैसे ही दूध देने के लिए घर में घुसा तभी उसके पीछे-पीछे बदमाश घर में घुस गए. बदमाशों ने हथियारों से उनको डरा कर बंधक बना लिया और घर में जम कर लूटपाट की. बदमाश करीब 30 तोला सोना और घर में रखी नगदी लूटकर आसानी से फरार हो गए.   


UP Election 2022: गोण्डा सदर सीट पर कभी नहीं रहा किसी एक दल का एकछत्र राज, जानिए इस बार कैसा है मुकाबला


सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे वादी अपने पति पर आरोप लगा रही है. मामले में सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है. 


UP CMs Arm Collection: कोई रखता है पिस्टल तो कोई रिवॉल्वर, यूपी सीएम रह चुके इन 6 नेताओं के पास जानिए कौन से हथियार