Aligarh News: अलीगढ़ में संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
UP News: अलीगढ़ में बिजली विभाग में संविदा से पेट्रोल मैन के पद पर पदस्थ कर्मचारी की करंट लगने से मौत गई. परिजनों ने जेई और लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग है.
Aligarh News: अलीगढ़ में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक लाइट ठीक करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था तभी उसकी करंट लगने से मौत हो गई. सविंदाकर्मी विद्युत विभाग में पैट्रोल मेन के पद पर तैनात था. वहीं इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. मृतक के परिवार ने इस मामले में लापरवाही का आऱोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
अलीगढ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के शताब्दी नगर में सोमवार को उस वक्त अफ़रा तफरी मच गई जब विद्युत विभाग में पैट्रोल मेन के पद पर तैनात सविंदाकर्मी को बिजली के पोल पर लाइट ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा दिया करंट की चपेट में आने से सविंदाकर्मी की मौत हो गई. परिवारीजनों ने शव को विद्युत विभाग के कार्यालय पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया. परिवार वालों ने जेई और लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
मृतक के परिवार वालों ने की कार्रवाई की मांग
मौके पर पहुचें परिजनों का आरोप है कि पोल पर चढ़ने का काम लाइनमैन का होता है. इसके बावजूद हरदुआगंज के गांव गुरसिकरन निवासी पेट्रोलमैन जगदीश को बिना सुरक्षा किट पहनाए विद्युत विभाग के पोल पर चढ़ा दिया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिवारीजनों का कहना है आरोपी जेई व लाइनमैन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिससे किसी और व्यक्ति की मौत ना हो.
पूरे मामले को लेकर प्रभात आनंद अधीक्षण अभियंता से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल मेन की विद्युत पोल पर चढ़ने से हादसे में मौत हो गई है विद्युत विभाग को बड़ी छति हुई है विभाग की तरफ से जो भी हरजाना दिया जाता है,उसको लेकर कार्यवाही की जाएगी,साथ ही जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में 4 नकल माफिया गिरफ्तार, बिहार और झारखंड से जुड़े हैं तार, पूछताछ में उगले कई राज