Aligarh News: देश भर में चलाई जा रही हर घर जल योजना के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम को बड़ी सौगात मिलने जा रही है जिसको लेकर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इस योजना को हरी झंडी भी दे दी गई है. पूरे देश में अलीगढ़ इकलौता ऐसा जिला है जहां का गंदा पानी विद्युतीय तापीय परियोजना को देने के बाद उसके बदले शुद्ध गंगाजल अलीगढ़ नगर निगम को मिलेगा. इसके बदले शहर में पानी की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा जिसको लेकर शहर वासियों में खुशी की लहर है.
अलीगढ़ ऐसा नगर निगम है जहां 100 एमएलडी मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी नालियों में बहता है इस पानी को योजना के तहत इकट्ठा किया जाएगा ,इसके लिए अलग अलग जगहों को चिन्हित किया गया है,जहां शहर के गंदे पानी को इकठ्ठा किया जाएगा,इसके बाद इसे अलीगढ़ के ही हरदुआगंज में मौजूद विद्युत तापीय परियोजना को दिया जाएगा जहां बिजली का उत्पादन होता है. इसके लिए नगर निगम ने जल निगम ने 576 करोड रुपए की डीपीआर बनाकर परियोजना के पास भेज दी है जिसकी औपचारिकता बाकी है, जल्द ही इस योजना को पटल पर उतर जाएगा. इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय काम करता हुआ नजर आ रहा है.
क्यों मिलेगा अलीगढ़ को गंगाजल
विद्युत परियोजना हरदुआगंज के द्वारा अपर गंगा कैनाल से गंगाजल लाकर उससे बिजली पैदा की जाती है, जिससे बेहद कीमती गंगाजल विद्युत परियोजना में बेस्ट चला जाता है. इसके बदले अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र से गंदा पानी परियोजना के लिए भेजा जाएगा. वह मशीनों के सिस्टम से साफ पानी में तब्दील करने के बाद विद्युत तापीय योजना के काम आएगा. जिससे बिजली बनाई जाएगी. विद्युत परियोजना में खर्च होने वाले गंगाजल को बचाकर दूषित पानी से काम लिया जाएगा.
क्या बोले विधायक अनिल पाराशर
विधायक अनिल पाराशर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया शहर को गंगाजल पिलाया जाएगा जो योजना सरकार के द्वारा चलाई गई है. उसका लाभ जल्द जनता को मिलने वाला है. जनता के लिए बड़ी सौगात मिलेगी. लोगों को अब गंगाजल पीने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें घर बैठे ही गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा सरकार में घर बैठे गंगाजल पिलाने की मुहिम जमीनी पटल पर उतरना शुरू कर दिया गया है. हर घर जल योजना जल्द ही घर-घर तक पहुंचेगी जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य शुरू कर दिए गए हैं जल्दी इस योजना का लाभ आम जनता को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: टिफिन मीटिंग में कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, पार्टी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र