Fire In Aligarh: अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत 35 नंबर स्कूल के पास बने महाभारत फाइनेंस के मकान की दूसरी मंजिल में AC से हुए शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई. आग की तेज लपटों मे एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई. आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को दी. करीब 1 घंटे बाद अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही मकान के अंदर रखा सारा जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


दरअसल थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत फाइनेंसर कारोबारी अशोक यादव के मकान की दूसरी मंजिल पर शनिवार की दोपहर एयर कंडीशनर से हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटो में एक महिला भी आग में झुलस गईं. शनिवार को स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होने के चलते परिवार के लोग बुजुर्ग दंपत्ति को घर पर छोड़कर बच्चों के साथ स्कूल गए थे. इस दौरान बुजुर्ग महिला दूसरी मंजिल पर बने मकान में अकेली थी.बुजुर्ग मकान मालिक मकान के नीचे बेसमेंट में बने इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में बैठा हुआ था.


आग मे झुलसी महिला
मकान के अंदर भीषण आग लगी हुई देख इलाके में भगदड़ मच गई. पड़ोसी प्रेमपाल ने बेसमेंट में बैठे मकान मालिक को उसके घर में आग लगने की सूचना दी, जिस पर उसके होश उड़ गए. मोहल्ले के लोगों ने दूसरी मंजिल पर बने मकान के अंदर मौजूद बुजुर्ग महिला को आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला और आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. फायर कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही मकान के अंदर रखे करीब 50 एलईडी और इलेक्ट्रॉनिक के कई सामान सहित मकान जलकर राख में तब्दील हो गया. 


फायर ब्रिगेड कर्मचारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाभारत फाइनेंस के सेकंड फ्लोर पर बने मकान में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली थी. जिस पर तत्काल अग्निशमन विभाग के अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दूसरी मंजिल पर बने मकान में आग लगने के चलते आंग की लपटे तेजी से उठ रही थी. जिन आग की लपटो को काबू में करने के लिए पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंचकर मकान में लगी आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बुजुर्ग महिला भी आग में झुलसी है. आग से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी मस्जिद विवाद में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, 8 आरोपियों के नाम आए सामने