Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस (Aligarh) ने एक लड़के के अपहरण में शामिल पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उस समय हुई थी जब एक लड़के के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने घेराबंदी की तो लड़का तो मौके से बरामद हो गया लेकिन बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने उन पांच बदमाशों में से चार को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अलीगढ़ पुलिस को विजडम पब्लिक स्कूल के सामने से 5 बदमाशों द्वारा लड़के का अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर जानकारी की तो पता चला कि शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी और गीतेश नाम के लड़के ने यह देख लिया. उसी रंजिश के तहत गीतेश पुत्र नवरत्न सिंह को गाड़ी में डाल कर अपहरण किया गया. सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना सत्य पायी गयी और तत्काल मौके पर ही टीमों का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: दिग्गजों को भी धूल चटाते हैं फूलपुर के वोटर, लोहिया-कांशीराम समेत इनको मिली मात तो कईयों ने लहराया परचम
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस सम्बन्ध में गीतेश के परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब आरोपियों से रुकने के लिए इशारा किया गया तो इन्होंने पुलिस कर्मियो की तरफ तेजी से गाड़ी भगा दी. परन्तु पुलिस कर्मियों ने बहादुरी से इनका पीछा करते हुए इन्हें पकड़ लिया, जिसके दौरान पुलिस कर्मियों के हल्की चोटें भी आयी और तलाशी में इनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया. सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध कई थानों में संगीन धाराओं में अनेकों मुकदमें दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:- Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को राहत, करीब डेढ़ महीने बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत