Aligarh News: धर्म समाज महाविद्यालय में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, वीसी की गाड़ी के सामने लेटकर छात्रों का हंगामा
अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 33 प्रतिशत सीट वृद्धि को लेकर राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के सामने जमकर हंगामा किया.
![Aligarh News: धर्म समाज महाविद्यालय में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, वीसी की गाड़ी के सामने लेटकर छात्रों का हंगामा Aligarh news High voltage drama in Dharma Samaj College students protest in front of VCs car ann Aligarh News: धर्म समाज महाविद्यालय में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, वीसी की गाड़ी के सामने लेटकर छात्रों का हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/335513760b29f6c20f27b8d9f2844c8d1664210502573553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Student Protest: अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में आज विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने 33 प्रतिशत सीट वृद्धि को लेकर राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के सामने जमकर हंगामा किया. एक कार्यक्रम में शामिल होने आए वीसी जब वापस जा रहे थे तो कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और उन्होंने कॉलेज का गेट बंद कर दिया.
इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर ताला डाल दिया और वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की वीसी के साथ भी जमकर नोकझोंक हुई. बाद में कॉलेज के गेट का ताला तोड़कर वीसी को बाहर निकाला गया. मौके पर काफी फोर्स और अपर सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए.
काफी समय से हो रहा विरोध
दरअसल अलीगढ़ जिले में आने वाले सारे डिग्री कॉलेज पहले आगरा यूनिवर्सिटी के साथ संबंधित थे, लेकिन जब से राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी बनी है सारे कॉलेज उससे जुड़ गए हैं. इन कॉलेजों में 33 परसेंट सीट वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले जब वह वीसी के पास ज्ञापन देने गए थे तब आरोप है कि वीसी ने उनका ज्ञापन फेंक दिया और वह कार्यकर्ताओं से मिले तक नहीं. जिसके बाद से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वीसी से नाराज थे.
वीसी ने मिलने से मना किया था
आज धर्म समाज महाविद्यालय में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर चंद्रशेखर किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन वीसी ने मिलने से इंकार कर दिया. जिसके बाद जब वाइस चांसलर वापस कॉलेज से निकलकर जाने लगे तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कॉलेज के गेट पर ताला डाल दिया और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए.
2 दिनों का अल्टीमेटम
कार्यकर्ता लगातार वीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वीसी के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई. बाद में कॉलेज के गेट का ताला तोड़कर वीसी को निकाला गया. अब कार्यकर्ताओं ने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कार्यकर्ताओं का कहना था की आगरा यूनिवर्सिटी अपने अधीन कॉलेजों में 33% सीटों की वृद्धि कर रही है. हमारी काफी समय से मांग है कि राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी भी अपने कॉलेजों में 33% सीट की वृद्धि करें. लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. उधर राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर चंद्रशेखर का कहना है कि उन्होंने यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही सीटों में वृद्धि की जा सकती है, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Hardoi: हरदोई में हिंसा भड़काने के आरोपी शहनवाज पर लगी रासुका, पथराव के बाद इलाके में फैल गया था तनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)