Aligarh News: अलीगढ़ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां जिस बच्चे को जन्म दिया उसी को दूध में जहर देकर मार दिया और खुद वही जहरीला दूध पीकर जान देने की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. तो वहीं जिस किसी ने इस घटना के बारे में जाना उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव पिलखुनी का है. जहां मां ने अपने बच्चे को जन्म दिया. उन्हीं बच्चों को मां ने जहर देकर मार दिया. इतना ही नहीं इसके बाद महिला ने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के पीछे पति पत्नी का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार गांव पिलखुनी निवासी कन्हैयालाल शराब पीने का आदी है. इसको लेकर उसका पत्नी अनीता से आए दिन विवाद होता रहता है. 


दो बच्चों को दूध में जहर देकर मारा
मंगलवार देर रात दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद अनीता ने दूध में जहर मिलाकर बच्चों समेत पी लिया. अनीता ने अपने तीन वर्षीय बेटे पवन व तीन माह के बेटे अमन को भी जहरीला दूध पिला दिया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. तो वहीं अनीता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं खबर पाकर महिला के मायके वाले भी कोतवाली पहुंचे और घटना के लिए महिला के पति और परिवार पर आरोप लगाया है.


गांव पिलखुनी निवासी कन्हैया बघेल पुत्र नेत्रपाल सिंह ई रिक्शा चलाते हैं. पांच साल पहले उनकी शादी आरती (28) निवासी एटा के साथ हुई थी. दोनों के दो बेटे पवन (3) और अमन (3 माह) थे. पड़ोसियों के अनुसार दंपती के बीच किसी न किसी बात पर आए दिन विवाद होता रहता था. 23 अप्रैल को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. जिस पर आरती ने 23 अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे दूध में जहर मिलाकर अपने दोनों बच्चों को पिला दिया. इसके बाद खुद भीउसी दूध को पी लिया. कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी.


महिला को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और तत्काल ही तीनों को अतरौली के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से हालत खराब होने पर डिबाई के निजी अस्पताल ले गए. वहां देर रात दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं आरती की हालत गंभीर होने पर परिवार वाले जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए हैं. तो वहीं इस घटना के बाद पति मौके से फरार है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं प्राप्त हुई है.जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी  अग्रिम कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'सैफई परिवार ने यादवों की राजनीति को किया खत्म', मुलायम सिंह यादव के समधी का बड़ा बयान