(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलीगढ़: मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर हिंदू लड़की से की शादी, न्यूड Video वायरल करने की दी धमकी
UP News: अलीगढ़ में जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है, आरोप है कि मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिंदू लड़की से शादी की और उस पर धर्म बदलने के लिए दवाब डाला. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
Aligarh News: अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उस पर धर्मांतरण का दवाब बनाया. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इस बात की भनक जब करणी सेना के लोगो को हुई तो करणी सेना के लोग पीड़ित हिंदू बेटी को अपने साथ लेकर एसपी ग्रामीण के कार्यालय पर पहुंचे और आरोपी मुस्लिम लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
एसपी ग्रामीण ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इलाका पुलिस को आरोपी लड़के के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश दिए. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नें आरोपी मुस्लिम लड़के के दो से तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. करणी सेना की तरफ से कहा गया कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कानून का उल्लंघन भी किया जाएगा और पुलिस प्रशासन की बात ना सुनते हुए ऐसे जिहादियों को उनके द्वारा पकड़ कर खुद सबक सिखाया जाएगा.
करणी सेना ने कार्रवाई की मांग
लव जिहाद के मामले में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इगलास क्षेत्र में लव जिहाद से संबंधित एक मामला उनके संज्ञान में आया. जिस पीड़ित हिंदू बेटी को अपने साथ लेकर एसपी ग्रामीण के कार्यालय पर पहुंचे थे. जहां एक मुस्लिम लड़का अपना नाम बदलकर समीर बताते हुए हिंदू बेटी को अपने साथ बहला फुसला कर ले गया था. इस दौरान अपने साथ ले जाने के बाद उसके बाद खाने-पीने के समान में नशीले पदार्थ मिलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
साथ ही शारीरिक संबंध बनाते हुए उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई. जिसके चलते पीड़िता उसके दबाव में आ गई. इस उन्होंने हिंदू बेटी से कहा समस्त हिंदू समाज उसके साथ है. जिसके चलते ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपी मुस्लिम लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की. एसपी अमृत जैन नें शीघ्र से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात कही.
मामले में क्या बोली पुलिस?
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव द्विवेदी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, पूरा मामला कोतवाली इगलास क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक युवती के द्वारा एक आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था जिसको लेकर आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर दी थी जिसके बाद एक बार फिर शिकायत पत्र देते हुए दूसरी बार मुकदमा दर्ज कराया था. उसे पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के द्वारा जिस मामले पर प्रदर्शन किया जा रहा है उस मामले को काफी दिनों पुराना बताया है.
ये भी पढ़ें: महाभारत काल जुड़ा है मुरादाबाद मंडल का इतिहास, रामपुर नवाब की पत्नी ने किया था विद्रोही