(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा जालसाजी का इनामी आरोपी, आधा सैकड़ा ठगी की वारदात को दे चुका अंजाम
UP News: अलीगढ़ पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे जालसाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. आरोपी आधा सैकड़ा ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
Aligarh News: अलीगढ़ में लोगों के साथ धोखाधड़ी व हेरा फेरी करके पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी ने कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी. साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ जालसाजी का काम आरोपी करता था. आरोपी के खिलाफ कई लोगों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. 2022 से आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था. पुलिस को दो साल से आरोपी तलाश थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई टीम गठित की थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ के आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वही शिकायतकर्ता राशिद ने बताया कि आमिर ने मुझे 5 साल पहले फ्लैट दिखाने के नाम पर 8 लाख रुपए लिए थे, ना ही मुझे कोई फ्लैट मिल और ना ही इसने मुझे मुलाकात की. जब भी मैं कभी पैसे मांगता तो मुझे जान से मारने की धमकी दिया करता था. वह अपना फोन भी बंद कर दिया करता था. उसी को लेकर मैं थाना सिविल लाइन में इसके विरुद्ध एक शिकायत पत्र दिया था. अलीगढ़ पुलिस ने रविवार 26 मई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अबतक आधा सैकड़ा ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद कई लोग ठगी का शिकार होने से बच गए.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष सिविल लाइन
पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष सिविल लाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आमिर खान पुत्र शामिद खान निवासी अल्लमा इकबाल अपार्टमेंट जनपद अलीगढ़ को निजामी पुलिया से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम का भी घोषित था और वे दो सालों से पुलिस गिरफ्त से दूर था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ं: बस्ती में VVPAT मशीन की फोटो वायरल, पूरे मामले पर डीएम ने दी ये सफाई