Aligarh News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को लेकर अब अलीगढ़ के यह कोतवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीते दिनों कोतवाल ने घर में लगी हुई आग से एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला था. कोतवाल की बहादुरी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो चारों उनकी प्रशंसा होने लगी. कोतवाल की बहादुरी की खबर जब अलीगढ़ कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने बहादुरी दिखाने कोतवाल इनाम देने की घोषणा की. साथ ही उनके कार्य की सराहना भी की.


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना गोंडा का है, जहां तैनात कोतवाल सुनील कुमार गश्त पर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. तभी उन्हें एक घर से चीख पुकार की आवाज दिखाई दी. जिस पर कोतवाल सुनील कुमार ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए जलती आग में घर में घुस गए. उन्होंने पूरे परिवार को मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाला लाया. उनकी बहादुरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी ने कोतवाल काम की सराहना की और उनको इस कार्य के लिए पुरस्कार देने की मांग की.


अब पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी इगलास प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा भावरे ने कहा कि, गोंडा में आगजनी की घटना में सतीश कुमार बीमार हालत में अपने घर में लेटे हुए थे. उनकी पत्नी छत के ऊपर सोई हुई थी, तभी अचानक घर में आग लग गई. आग के कारण पूरे घर में हड़कंप मच गया. वहां गुजर रहे कोतवाल सुनील कुमार ने साहस दिखाते हुए घर के अंदर गए और पूरे परिवार को मौत के मुंह से बाहर. उनके इस कार्य के लिए कप्तान उन्हें प्रशस्ति पत्र पुरस्कृत करने की घोषणा की है.


एसएसपी की सराहना
गोंडा एसएसपी ने कोतवाल सुनील तोमर और उनकी टीम के साहस और तत्परता की प्रशंसा की. उन्होंने कोतवाल को प्रशस्ति पत्र, नकद पुरस्कार, और उनकी चरित्र पंजिका में विशेष प्रविष्टि देने की घोषणा की. इस घटना में पुलिस की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया. दंपती की जान बचने और आग पर काबू पाने में पुलिस की तत्परता ने एक मिसाल पेश की है. ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि पुलिस और समाज के बीच सामंजस्य से किसी भी आपदा का सामना किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: आगरा में कुमार विश्वास ने कहा- 'बेटियों को दोस्त बनाएं, कोई और कंधा देगा तो बेटी सूटकेस में...'