Aligarh News: अलीगढ़ महानगर विकास की ओर चलता हुआ नजर आ रहा है. स्मार्ट सिटी का ताज पहनने के बाद अलीगढ़ की तस्वीर हर रोज बदलती नजर आ रही है. सड़कों का जाल बिछाने के बाद नगर निगम ने लंबे समय से चल रही पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे किए हैं, यही कारण है नगर निगम क्षेत्र में अब जल निकासी के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. पंप ट्यूबल लगाकर आम जनता को दूषित जल से निजात दिलाई जा रही है. वहीं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम के द्वारा जगह-जगह तंकीयों के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.
हर घर जल योजना के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को घर-घर पहुंचाने का काम नगर निगम के द्वारा किया जाएगा. नगर निगम के द्वारा पहली सीढ़ी के विकास कार्यों में अलीगढ़ महानगर में 6 करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है और लगभग 7 करोड़ 28 लाख 57 हजार रुपये के 50 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया.
इसमें 42 सड़क व नाली निर्माण, 6 ऑपरेशन कायाकल्प, 2 अन्य महत्वपूर्ण कार्य नगर निगम के द्वारा किये जायेंगे,अलीगढ़ महानगर में नव विस्तारित सहित अन्य वार्डों में नाली, खड़ंजा, सड़क आदि के लिए 13 करोड़ 57 लाख 83 हजार रुपये के विकास कार्यों का महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने लोकार्पण किया.
"विकास कार्यों का खाका तैयार"
मेयर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की सौगात से अलीगढ़ में विकास की रफ्तार तेज हुई है. आम जनता तक लगातार योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है. यही कारण है लगातार अलीगढ़ नए आयाम स्थापित करता नजर आ रहा है, उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया विकास कार्य को लेकर महानगर का खाका तैयार कर लिया गया है, पहले पड़ाव पर कुछ योजनाएं जमीनी पटल तक पहुंच रही है. जल्द कुछ अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. आम जनता को तमाम तरह की परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के द्वारा हर समस्या का निदान करने की सूची तैयार कर रखी है.
उन्होंने कहा कि जल निकासी सहित अन्य कार्यों को लेकर नगर निगम के द्वारा जगह टीम भेज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है, जल्द नगर को स्वच्छ और साफ होने के साथ-साथ हाईटेक बनाने का काम किया जाएगा. अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंहल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नगर का प्रथम नागरिक होने के नाते उनके द्वारा जमीनी पटल पर काम करने का काम किया जा रहा है.
लंबे समय से शहर की जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए उनके द्वारा जल विभाग की टीम को मुआयना करने के लिए भेजा गया है कुछ जगह चिन्हित की गई है. जलभराव से जल्द मुक्ति मिल जाएगी फिलहाल उनके द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.